Vedant Samachar

सुशासन तिहार : तीन दिनों तक नगरीय निकायों में लगेगी समाधान शिविर

Vedant Samachar
1 Min Read

कोरिया,02 मई 2025(वेदांत समाचार) । मुुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से “सुशासन तिहार 2025” का सफल आयोजन किया जा रहा है। इस तिहार के प्रथम चरण (08 से 11 अप्रैल 2025) में प्राप्त आवेदनों के द्वितीय चरण में गुणवत्तापूर्ण निराकरण के पश्चात अब तृतीय चरण में नगरीय निकाय, नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर, शिवपुर-चरचा तथा नगर पंचायत पटना में समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा।

मिली जानकारी के मुताबित पटना नगर पंचायत के मिनी स्टेडियम में 8 मई को, नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरचा के सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 06 में 15 मई को तथा बैकुण्ठपुर नगर पालिका परिषद के मानस भवन में 22 मई 2025 को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन शिविर के लिए नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के लिए संजय दुबे, नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरचा के लिए वशिष्ठ कुमार ओझ्ाा तथा नगर पंचायत पटना के लिए सिकन्दर सिदार को सहायक नोडल अधिकारी व शिविर प्रभारी बनाया गया है।

Share This Article