- कलेक्टर आकाश छिकारा ने नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों में आवेदन लेने की प्रक्रिया व व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा
- ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहें आवेदन देने
जांजगीर-चांपा 09 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप राज्य व्यापी सुशासन तिहार में लोगों द्वारा अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन लगातार दे रहें है। सुशासन तिहार के पहले चरण में नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों, विकासखंड और जिला मुख्यालयों में आवेदन लिए जा रहे हैं। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोग बेझिझक आवेदन दे रहे हैं। लोगों को भरोसा है कि उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए त्वरित पहल की जाएगी।
कलेक्टर आकाश छिकारा ने जिले के नगरीय निकाय जांजगीर-नैला के तुलसी भवन एवं ग्राम पंचायत बनारी व खोखरा के पंचायत भवन का पहुंचकर आवेदन लेने की प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों को आवेदन देने के लिए किसी प्रकार का दिक्कत न हो इसका ध्यान रखा जाए। इस दौरान उन्होंने ऑनलाइन-ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त आवेदनों की संख्या की जानकारी ली एवं आवेदनों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही अधिक से अधिक मुनादी एवं प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से चर्चा करते हुए आवश्यक जानकारी ली।
कलेक्टर श्री छिकारा ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में अपनी मांगों और आवेदन प्रस्तुत करने को कहा है। जिले के पंचयातो, नगरीय निकायों सहित कलेक्टोरेट, जिला पंचायत, जनपद और तहसील कार्यालयों में समाधान पेटी की व्यवस्था की गई है। सुशासन तिहार तीन चरणों में आयोजित होगा। पहले चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।

कलेक्टर ने निर्माणाधीन इडोर बैडमिंटन स्टेडियम और चौपाटी का किया निरीक्षण
कलेक्टर आकाश छिकारा ने हाई स्कूल मैदान जांजगीर के पास निर्माणाधीन इडोर बैडमिंटन स्टेडियम और चौपाटी के प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण करते हुए उपस्थित अधिकारियों को समय-सीमा में एवं गुणवक्तापूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने चौपाटी को आकर्षक रूप से तैयार व रंग रोगन करने के साथ आम जनता को मनोरंजन व विश्राम की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने कहा। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, नगर पालिका अधिकारी प्रहलाद पांडेय सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।