Vedant Samachar

सुशासन तिहार : CM विष्णु देव साय का माथमौर में अचानक आगमन, मनेंद्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर जिले के सुदूर गांव में उतरा हेलिकॉप्टर

Vedant samachar
1 Min Read


रायपुर, 08 मई (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने सुशासन तिहार कार्यक्रम के तहत मनेंद्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर जिले के सुदूर गांव माथमौर पहुंचे। मध्यप्रदेश की सीमा से लगा यह गांव आदिवासी बाहुल्य है।


हेलिकॉप्टर की आवाज़ सुनकर ग्रामीण दौड़कर पहुंचे और मुख्यमंत्री का जिंदाबाद के नारों से स्वागत किया। ग्रामीणों ने पेड़ों से फूल तोड़कर गुलदस्ता बनाया और मुख्यमंत्री का स्वागत किया।


मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारे से अपनी बात की शुरुआत की। उन्होंने गांव के सरपंच को अपने पास बिठाया और ग्रामीणों से बातचीत की।

शासकीय योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने पहुंचे सीएम
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानने के लिए माथमौर पहुंचे। ग्रामीण अपनी बात कहने को आतुर हो रहे थे और मुख्यमंत्री से मिलकर भावुक हो गए।


मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की इस पहल से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने अपने सुशासन तिहार कार्यक्रम के तहत कई गांवों का दौरा किया था और ग्रामीणों से संवाद किया था।

Share This Article