- समाधान शिविर जीरमपाल में लाइसेंस बनाने दिया था आवेदन
सुकमा,16 मई (वेदांत समाचार)। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन और मार्गदर्शन में जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है जिसमें चिन्हांकित पंचायतों में शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
सुशासन तिहार अंतर्गत सुकमा विकासखंड के ग्राम जीरमपाल में आयोजित समाधान शिविर में परिवहन विभाग के स्टाल में विमला वंडो ने लाईसेंस बनवाने के लिए आवेदन किया था।समाधान शिविर में उन्होंने लर्निंग लाईसेंस के लिए आवेदन पेश किया जिनको जिला परिवहन अधिकारी एसबी रावटे के द्वारा एक सप्ताह में लर्निंग लाईसेंस बनाकर प्रदान किया गया। लाइसेंस बन जाने से वे बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि शासन की यह महत्वपूर्ण और लाभकारी पहल है, जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। गांवों में समाधान शिविर लगने से आवेदकों का समय और राशि दोनों की बचत हो रही है। उन्होंने लर्निंग लाईसेंस मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया।
इसी प्रकार कोंटा विकासखंड के गोरगुंडा निवासी मड़कम माड़ा ने बताया कि सुशासन तिहार के अंतर्गत उन्होंने लाइसेंस बनाने के लिए आवेदन किया था। 1 सप्ताह के अंदर मुझे लर्निंग लाइसेंस बनाकर दिया गया। समाधान शिविर के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार आम जनता के द्वार तक पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है।