Vedant Samachar

फूलपुर में सुशासन तिहार- आम की छांव में समाधान शिविर का आयोजन

Vedant samachar
2 Min Read
  • जनप्रतिनिधियों ने किया हितग्राही मूलक सामग्री वितरण
  • स्वास्थ्य जांच, प्रमाण पत्र व पौधों का वितरण भी हुआ

कोरिया, 19 मई 2025/बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के ग्राम फूलपुर में आज सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत आम पेड़ की छांव में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों को हितग्राही मूलक सामग्री, प्रमाण पत्र, किसान पुस्तिका, चेक, आयुष्मान कार्ड, पौधे और व्हील चेयर वितरित किए गए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरूशुल्क स्वास्थ्य जांच भी की गई।

शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित पैकरा, उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े, अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, एसडीएम श्रीमती दीपिका नेताम सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सुशासन तिहार के माध्यम से शासन की योजनाएं आम जनता तक पहुंच रही हैं। उन्होंने जल संरक्षण, बालिका शिक्षा और सामाजिक समानता पर बल दिया और ग्रामीणों को पानी बचाने की शपथ दिलाई। शिविर में 41 ग्रामीणों को बी-1 पट्टा व नक्शा, 11 हितग्राहियों को क्षतिपूर्ति राशि के तहत चेक वितरण, 6 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, 19 बच्चों को जाति व 10 बच्चों को जन्म प्रमाण पत्र, तीन हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड एवं दो दिव्यांगजनों को व्हील चेयर प्रदान की गई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 9 गर्भवती महिलाओं के गोदभराई और 4 बच्चों के अन्नप्राशन संस्कार भी कराए गए। विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी और स्वास्थ्य विभाग ने शुगर, बीपी की जांच कर दवाइयां वितरित कीं।

इस अवसर पर उद्यानिकी विभाग द्वारा बड़ी संख्या में आम, मुनगा आदि पौधा वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। समाधान शिविर ने ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से जोड़ते हुए सेवा और सुशासन की मिसाल पेश की।

Share This Article