Vedant Samachar

गोंड समाज की शादी में पहुंचे गोंडवाना गोंड महासभा के पदाधिकारी

Vedant samachar
1 Min Read

कोरबा,11 मई 2025। गोंड समाज की एक शादी समारोह में छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा के जिलाध्यक्ष श्रीमती जे बी कारपे और महासचिव सर्जुन सिंह जगत अपनी धर्मपत्नी सरोज जगत के साथ नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे।

इस अवसर पर श्रीमती जे बी कारपे ने कहा कि गोंड समाज की शादी समारोह में आशीर्वाद देने की परंपरा बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह नवविवाहित जोड़ों को समुदाय के भीतर स्वीकार्यता देने और एकता का प्रतीक है। हमारी आदिवासी संस्कृति और जीवनशैली हमारी पहचान है और हमें इसे सहेजने और आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।

गोंडवाना गोंड महासभा के पदाधिकारियों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया और उनके सुखमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर गोंड समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे और उन्होंने अपनी परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार शादी का आयोजन किया।

Share This Article