Vedant Samachar

बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर: जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र कोरिया द्वारा उद्यमिता शिविर का आयोजन

Lalima Shukla
1 Min Read

कोरिया,17 मार्च 2025/ बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा एक दिवसीय उद्यमिता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर बैकुंठपुर, सोनहत और बचरापोड़ी में आयोजित जाएगा। जहां उद्योग स्थापित करने के इच्छुक युवा विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

बैकुंठपुर में यह शिविर 20 मार्च को कार्यालय जनपद पंचायत में, 21 मार्च को सोनहत के जनपद पंचायत में, और बचरापोड़ी में 22 मार्च को सर्व आदिवासी भवन में आयोजित किया जाएगा। सभी शिविरों का समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा।

शिविर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन जैसी योजनाओं के बारे में बताया जाएगा, जिससे इच्छुक उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता मिल सके। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास नीति 2024-30 के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए विशेष प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। साथ ही, बैंक से वित्तीय सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। जो भी युवक या युवती उद्योग स्थापित करने के इच्छुक हैं, वे इस शिविर में भाग लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Share This Article