देश भर में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका: 10,591 पदों पर भर्ती निकली, जल्द करें आवेदन

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है। देशभर के अलग-अलग विभागों में 10,591 पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक है, इसलिए जल्द से जल्द आवेदन करें।

NHSRCL Recruitment 2025: मैनेजर पद भर्ती

नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने मैनेजर पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट nhsrcl.in पर जाना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 72 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

RRB ALP Recruitment 2025: रेलवे लोको पायलट भर्ती

रेलवे भर्ती बोर्ड असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) के पदों पर बंपर भर्ती निकालने जा रहा है। इस बार आरआरबी एएलपी के 9970 पदों पर भर्ती निकालने जा रहा है। एएलपी की नई भर्ती के आवेदन 10 अप्रैल 2025 से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 9 मई 2025 तय की गई है। जल्द ही नई आरआरबी एएलपी भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन आरआरबी वेबसाइट्स पर जारी कर दिया जाएगा।

CSIR CRRI Vacancy 2025: सीएसआईआर भर्ती

वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) ने 12वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती निकाली है। भर्ती में जूनियर सचिवालय सहायक और जूनियर स्टेनोग्राफर के 209 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार 21 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 22 मार्च से शुरू हो चुकी है।

NGEL Recruitment 2025: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी भर्ती

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) ने इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ngel.in पर जाना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 मई 2025 निर्धारित की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 182 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

Punjab and Sind Bank Apprentice Recruitment 2025: पंजाब और सिंध बैंक अप्रेंटिस भर्ती

बैंक में नौकरी पाने की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। पंजाब और सिंध बैंक ने बंपर पदों पर अप्रेंटिस भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 24 मार्च 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट punjabandsindbank.co.in या फिर nats.education.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 158 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।