भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच, सोने की कीमतों में भी कमी आई है. 24 कैरेट सोना 540 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 500 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है. दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में सोने की कीमतों में समान गिरावट देखी गई है. चांदी की कीमतों में भी 1000 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है. यह निवेशकों के लिए सोने में निवेश करने का एक अच्छा अवसर हो सकता है.
भारतीय शेयर बाजार लगातार गिरता जा रहा है. पिछले 7 कारोबारी दिनों में मार्केट की शुरुआत लाल निशान के साथ ही हुई है. सेंसेक्स आज 700 अंकों गिरावट के साथ ओपन हुआ और खबर लिखे जाने तक करीब 950 अंक टूट चुका है. इसी के बीच मार्केट के सेंटीमेंट के उलट सोने की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. 24 कैरेट गोल्ड 540 रुपये गिरकर 86,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं, 22 कैरेट गोल्ड के 10 ग्राम कीमत 500 रुपये गिरकर 79,600 रुपये आ गई है. अगर आप भी गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए अच्छी खबर है.
गुड रिटर्न्स के मुताबिक, आज देश में सोने की कीमतों गिरावट देखने को मिल रही है. 24 कैरेट गोल्ड जहां 540 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है. वहीं, 22 कैरेट गोल्ड की कीमतों में भी 500 रुपये प्रति 10 की गिरावट आई है. आइए आपको दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में गोल्ड के भाव के बारे में बताते हैं.
दिल्ली और मुंबई में सोने के भाव
दिल्ली में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली में आज 10 ग्राम सोने का भाव 86,990 रुपये है, जिसमें कल के दाम के मुकाबले गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 79,600 रुपये प्रति 10 ग्राम ही है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की कीमत और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत दिल्ली की तरह ही है.
चेन्नई में सोने के भाव
वहीं, चेन्नई में भी गुड रिटर्न्स के मुताबिक, 22 कैरेट गोल्ड और 24 कैरेट गोल्ड की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. चेन्नई में सोने के भाव दिल्ली और मुंबई की तरह ही हैं. चेन्नई में भी आज आप 500 रुपये सस्ते में सोना खरीद सकते हैं. वहीं, चांदी की कीमतों में 1,000 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है. चांदी के भाव आज 1,05,000 रुपये प्रति किलोग्राम हैं.