Vedant Samachar

अक्षय तृतीया पर इतना सस्ता हुआ सोना! जानें 24 कैरेट गोल्ड का नया रेट

Vedant Samachar
3 Min Read

मुंबई,30 अप्रैल 2025 : आज देश में अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जा रहा है और आज के दिन सोना खरीदना काफी शुभ भी माना जाता है. अब गोल्ड कीमत की बात करें तो बीते दिनों इसने इतिहास रच दिया था पहली बार सोने की कीमत 1 लाख रुपए के पार गई थी, लेकिन राहत वाली बात यह कि अचानक से अक्षय तृतीया के दिन सोने की कीमत में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. अगर आप भी सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं इसकी ताजा कीमत के बारे में….

बुधवार 30 अप्रैल को MCX की कीमत में करीब 0.5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है. जबकि चांदी के भाव में करीब 1 फीसदी की कमजोरी देखी गई है. लेकिन भारत में आज अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जा रहा है , ऐसे में लोगों के लिए सोना खरीदने का यह सुनहरा मौका हो सकता है.

भारत में आज सोने की कीमत
इस अक्षय तृतीया पर MCX सोने की कीमतों में गिरावट आई है. आधिकारिक वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, 30 अप्रैल को सुबह 10 बजकर 38 मिनट के आस-पास सोने की कीमत 322 रुपए या 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 95270 रुपए प्रति 10 ग्राम पर थी. MCX पर आज 5 जून का कॉन्ट्रैक्ट पर सोना अपने पिछले बंद भाव 95592 रुपए प्रति 10 ग्राम से नीचे 95353 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुला था.

प्रमुख शहरों में सोने की कीमत
दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹87,514 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹95,470 प्रति 10 ग्राम है. मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 87,661 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 95,630 प्रति 10 ग्राम है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 87,918 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 95,910 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 87,542 रुपए प्रति 10 ग्राम है और 24 कैरेट सोने की कीमत 95,500 रुपए प्रति 10 ग्राम है. नोएडा में 22 कैरेट सोने की कीमत 87,560 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 95,520 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

Share This Article