Vedant Samachar

आम से लेकर कुल्फी तक – सोनी सब के सितारों नेबताई अपनी पसंदीदा समर डिशेस!

Vedant samachar
4 Min Read
Oplus_0

मुंबई, 26 मई 2025: सोनी सब अपने शो की तरह पर्दे के पीछे भी है- हल्का-फुल्का, जोड़कर रखने वाला और ताजगी से भरपूर! जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे आपके पसंदीदा कलाकार अपने ठंडे-ठंडे समर फेवरेट्स के साथ सामने आ रहे हैं। बचपन की यादों से जुड़ी मिठास हो या घर की बनी हुई ठंडी चीजें—सोनी सब के कलाकार जैसे कृष्णा भारद्वाज, सायली सालुंखे, भारती आचरेकर और मास्टर आन तिवारी बता रहे हैं अपने पसंदीदा समर फूड्स और उनसे जुड़ी दिल छू लेने वाली कहानियां।

‘वागले की दुनिया – नई पीढ़ी नए किस्से’ में राधिका वागले का किरदार निभा रही भारती आचरेकर ने कहा, “गर्मी का मौसम मेरे लिए स्वाद और यादों से भरा है। बचपन में हमारे पास कोई फैंसी कूलर या कोल्ड ड्रिंक नहीं होते थे, लेकिन हमारी पारंपरिक चीजें थीं—छाछ, कोकम शरबत और घर का बना आम का अचार। आज भी मैं उन्हीं चीजों से जुड़ी हूं। मेरे फ्रिज में हमेशा छाछ होती है, और हर शाम मैं अल्फांसो आम का एक कटोरा भर रस ज़रूर खाती हूं। दिनभर की थकान के बाद आम की मिठास का आनंद लेना—सरल, सुकूनदायक और हमेशा के लिए खास है।”

‘तेनाली रामा’ में तेनाली का किरदार निभा रहे कृष्णा भारद्वाज ने कहा, “गर्मी आते ही मुझे मेरा रांची वाला बचपन याद आता है—हर दोपहर मम्मी के हाथ का ठंडा आम पना। उसका खट्टा-तीखा स्वाद आज भी दिल के बहुत करीब है। चाहे शूटिंग कितनी भी व्यस्त क्यों न हो, मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि पास में तरबूज या आम पना हो। शरीर और दिमाग दोनों ठंडे रहते हैं! ऑन-स्क्रीन मैं भले ही चतुर और ऐतिहासिक तेनाली रामा हूं, लेकिन ऑफ-स्क्रीन गर्मियों के फल मुझे फिर से बच्चा बना देते हैं!”

‘वीर हनुमान’ में बाल हनुमान का किरदार निभा रहे आन तिवारी ने कहा, “मुझे आइसक्रीम बहुत पसंद है! मेरा फेवरेट फ्लेवर है चॉकलेट चिप, और मैं हर दिन लंच के बाद मांगता हूं—खासकर जब बहुत गर्मी हो या स्कूल से आ रहा हूं। कभी-कभी मम्मी मना कर देती हैं, लेकिन फिर मैं उन्हें ‘पपी फेस’ दिखाता हूं… और वो हां कह देती हैं! मुझे तरबूज भी बहुत पसंद है—मीठा, रसदार और खेलने के बाद खाने में मजेदार। और ठंडा आम का जूस—यम्म्म! गर्मियां मजेदार होती हैं क्योंकि छुट्टियां होती हैं। स्कूल नहीं होता। बहुत टेस्टी चीजें मिलती हैं!”

‘वीर हनुमान’ में अंजनी माता की भूमिका निभा रही सायली सालुंखे ने कहा, “मेरे लिए गर्मी का मतलब है बिना किसी अपराधबोध के मज़ा लेना—और हां, उसमें स्ट्रीट फूड ज़रूर शामिल है! मुझे पानी-पुरी बहुत पसंद है, खासकर जब वह ज्यादा तीखी और ठंडी हो। और जब गर्मी बढ़ती है, तब मेरी सबसे पसंदीदा चीज होती है—मटका कुल्फी। गर्म दोपहर में कुल्फी पकड़े रहना मूड को एकदम फ्रेश कर देता है। मैं साल भर हेल्दी खाने की कोशिश करती हूं, लेकिन गर्मी में खुद को ये छोटी-छोटी खुशियां देने की इजाज़त देती हूं। आखिर ज़िंदगी में थोड़ा चाट और थोड़ा चिल भी तो चाहिए, है ना?”

सोनी सब के शो ‘तेनाली रामा’, ‘वीर हनुमान’ और ‘वागले की दुनिया – नई पीढ़ी नए किस्से’ देखें हर सोमवार से शनिवार, सिर्फ सोनी सब पर!

Share This Article