Vedant Samachar

भारत की तिजोरी में बढ़ा फॉरेन रिजर्व तो दूसरी ओर पाक की हुई लुटी पिटी हालत

Vedant Samachar
3 Min Read

मुंबई,15 मार्च 2025 : भारत का फॉनेर रिजर्व इस हफ्ते बीते दो साल में सबसे तेजी से बढ़ा है. इस हफ्ते भारत के फॉरेन रिजर्व में 15.26 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. दूसरी और पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आई है.

देश का विदेशी मुद्रा भंडार सात मार्च को समाप्त सप्ताह के दौरान दो वर्षों में सबसे तेज उछाल के साथ 15.26 अरब डॉलर बढ़कर 653.96 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यह जानकारी दी. पिछले सप्ताह देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.78 अरब डॉलर घटकर 638.69 अरब डॉलर रह गया था.

रुपये में उतार-चढ़ाव को कम करने में मदद के लिए आरबीआई द्वारा विदेशी मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप के साथ-साथ पुनर्मूल्यांकन के कारण हाल ही में भंडार में गिरावट का रुख रहा है. सितंबर, 2024 के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार 704.88 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था.

RBI की इस पहल ने दिखाया रंग

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान तीव्र वृद्धि का श्रेय 28 फरवरी को केंद्रीय बैंक द्वारा किए गए 10 अरब डॉलर के विदेशी मुद्रा विनिमय को दिया जा रहा है, जब उसने प्रणाली में तरलता बढ़ाने के लिए रुपए के मुकाबले डॉलर खरीदा था.

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का एक प्रमुख हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 13.99 अरब डॉलर बढ़कर 557.28 अरब डॉलर हो गईं.

डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है. हालांकि, समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.05 अरब डॉलर घटकर 74.32 अरब डॉलर हो गया.

विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 21.2 करोड डॉलर बढ़कर 18.21 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास भारत का आरक्षित भंडार 6.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.14 अरब डॉलर रहा.

पाक की हुई लुटी पिटी हालत

दूसरी और पाकिस्तान का फॉरेन रिजर्व घटकर 14 मार्च 2025 को 11.098 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया, इससे पहले 7 मार्च को पाकिस्तान का यही फॉरेन रिजर्व 15.2 बिलियन डॉलर था. अगर आने वाले दिनों में भी पाकिस्तान का फॉरेन रिजर्व यू ही घटता है तो उसके आगे कई मुश्किल खड़ी हो जाएगी.

Share This Article