मुंबई : मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. 64 साल की उम्र में भी ये सुपरस्टार फिल्मों में बतौर लीड एक्टर काम कर रहा है. फिलहाल उनकी फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ हर जगह छाई हुई है. इसी बीच बेंगलुरु से एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. बेंगलुरु के एक कॉलेज ने मोहनलाल की फिल्म के लिए छुट्टी का ऐलान किया है. साथ ही बच्चों को फ्री में फिल्म के टिकट भी बांटे हैं.
मोहनलाल की फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. उनकी फिल्म एल2: एम्पुरान 27 मार्च को बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. इससे ठीक पहले बेंगलुरु के गुड शेफर्ड कॉलेज ने 27 मार्च को आधिकारिक तौर पर छुट्टी घोषित की है. कॉलेज के चेयरमैन ने ये ऐलान किया है.
कॉलेज के एमडी मोहनलाल के जबरा फैन
बताया जा रहा है कि बेंगलुरु के गुड शेफर्ड कॉलेज के एमडी तोजो जॉन मोहनलाल के बहुत बड़े फैन हैं. उन्होंने अपने पसंदीदा कलाकार के प्रति अपना दिल खोलकर रख दिया और कालेज के स्टूडेंट्स को एक बड़ा तोहफा दिया. कॉलेज ने अपने एक बयान में लिखा था, ”लाइट्स, कैमरा, हॉलिडे! जब फैंस और जुनून एक साथ आते हैं तो इतिहास बन जाता है. हमारे एमडी, जो ललेटन (मोहनलाल को प्यार से ललेटन कहा जाता है) के एक डेडिकेटेड फैन हैं उन्होंने मोहनलाल के टैलेंट और पृथ्वीराज सुकुमारन (एल2: एम्पुरान के डायरेक्टर) के विजन को सम्मान देने के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया है. ये एक घटना है, न कि सिर्फ एक फिल्म.”
स्टूडेंट्स को दिए फ्री टिकट
कॉलेज ने न सिर्फ बच्चों को 27 मार्च को छुट्टी दी है, बल्कि वो फिल्म का लुत्फ ले सकें इसके लिए उन्हें फ्री में टिकट भी बुक करके दिए गए हैं. स्टूडेंट्स 27 मार्च को बेंगलुरु में वाईजीआर मॉल, राजराजेश्वरी नगर और मूवीटाइम सिनेमा में सुबह सात बजे का शो देख सकते हैं.
एडवांस बुकिंग से कमा लिए 60 करोड़
रिलीज से पहले ही मोहनलाल की फिल्म ने बड़ा धमाका कर दिया है. इसने एडवांस बुकिंग से 60 करोड़ रूपये कमा लिए हैं. मेकर्स ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया, ”एल2: एम्पुरान की एडवांस बिक्री से दुनियाभर में 60+ करोड़ की कमाई. 27 मार्च से सिनेमाघरों में.”