रायपुर ,20 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। रायपुर जिला पंचायत चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। जिले भर में मतदान को लेकर उत्साह का माहौल है, और लोग बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। रायपुर कलेक्टर कार्यालय स्थित रेड क्रॉस भवन के बाहर मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है, जिससे मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।