कोरबा,27 अप्रैल 2025(वेदांत समाचार) : हरदीबाजार – Fln सह नवाजतन वॉरियर्स सम्मान समारोह का शानदार आयोजन 26 अप्रैल 2025 को अंजनी यूनिवर्सिटी रायपुर में किया गया।Fln प्रकोष्ठ प्रभारी सुनील मिश्रा के मार्गदर्शन में fln कोर टीम के 66 सदस्यों द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जहां fln के अंतर्गत अपनी कक्षा में 100% दक्ष करने वाले 100 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कोरबा जिले से भी 3 शिक्षक जिले का गौरव बने। उषा साहू ब्लॉक कोरबा, हरीश चंद्र जायसवाल ब्लॉक पाली, सविता लता पोर्ते ब्लॉक पोड़ी उपरोड़ा से सम्मानित हुए। इसी के साथ सफल आयोजन हेतु कोर टीम के 66 सदस्य सह जिला प्रभारी को भी सम्मानित किया गया ।जिसमें कोरबा जिले से प्रिया दुबे,श्रद्धा शर्मा, संतोष कर्ष को भी यह सम्मान प्राप्त हुआ। इस पूरे कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रत्येक जिले के डाइट की विशेष सहभागिता रही इस हेतु हम जिला शिक्षा अधिकारी टी.उपाध्याय सर, डाइट प्राचार्य रामहरि सराफ,DMC मनोज पाण्डेय,जिला fln प्रभारी किरण लता शर्मा मेम,को इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित करते है। इसी के साथ कोरबा जिले के सभी डाइट फैकल्टी,पांच ब्लॉक के BEO,BRC,SRG, DRG, को भी धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत 2026-27 तक Fln के लक्ष्य प्राप्ति हेतु जो एक नवीन पहल प्रारंभ हुई है उसके अंतर्गत पुनः जुलाई2025 में शिक्षकों का पंजीयन कार्य आरंभ होगा और 30 अक्टूबर2025 को हंड्रेड परसेंट अपनी कक्षा को दक्ष बनाने वाले समस्त शिक्षकों का चयन किया जायेगा।कोरबा जिला एक बार फिर इस नवीन पहल में अपनी सहभागिता निभाते हुए अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा