खाटूश्यामजी जा रहे एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

जयपुर,13 अप्रैल 2025 । राजधानी के जमवारामगढ़ इलाके में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि क्षणभर में हंसता-खेलता परिवार बिखर गया। मृतकों में छह महीने की मासूम बच्ची भी शामिल है।

हादसा मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर नेकावाला टोल के पास हुआ, जब कार और ट्रेलर की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर रोड से नीचे उतरकर पलट गया, जबकि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

रायसर थाना अधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। लखनऊ निवासी सत्य प्रकाश (60) अपनी पत्नी रामा देवी (55), बेटे अभिषेक (35), बहू प्रियांशी (30) और 6 महीने की पोती वर्ना के साथ खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए निकले थे। लेकिन उनकी यह यात्रा, उनकी आखिरी यात्रा बन गई।

हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कार में सभी लोग बुरी तरह फंसे हुए थे। शवों को निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। घटना स्थल पर क्षणभर के लिए सन्नाटा पसर गया। राहगीरों की आंखें नम थीं।

पुलिस को आशंका है कि यह हादसा ओवरटेक की कोशिश के दौरान हुआ। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए चंदवाजी स्थित निम्स हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। हादसे की जांच की जा रही है।