मुंबई,21मई 2025 : पहलगाम आतंकी घटना के बाद भारत का ऑपरेशन सिंदूर फिर बाद में पाकिस्तानी सेना के साथ चार दिनों का चला हवाई संघर्ष इन तमाम घटनाओं की वजह से भारतीय शेयर बाजार को इतना प्रभावित नहीं किया जिसकी उम्मीद लगाई जा रही थी. उसका कारण रहा देश की डिफेंस और उनसे जुड़ी हुई कंपनियां. जिनके शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिली. ऐसी ही एक कंपनी भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड है.
जिसने पहले पाकिस्तान की बैंड बजाने वाला मिसाइल सिस्टम आकाशतीर बनाया उसके बाद पहलगाम घटना के कुछ दिन पहले से लेकर अब तक शेयर बाजार से मोटी कमाई कर कर डाली. कंपनी के शेयरों में करीब 45 दिनों में 39 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. यहां तक कि 21 अप्रैल को कंपनी का शेयर रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच चुका है. जिसकी वजह से कंपनी को तब से लेकर अब तक 78 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई हो चुकी है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार में बीईएल के आंकड़े किस तरह के देखने को मिल रहे हैं.
कंपनी के शेयरों ने बनाया रिकॉर्ड
कंपनी के शेयरों की बात तों तो बुधवार को रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर कंपनी का शेयर 3.19 फीसदी की तेजी के साथ 375.30 रुपए पर कारोबार कर रहा है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 379.90 रुपए के साथ 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया था. खास बात तो ये है कि बीते करीब 45 दिनों में कंपनी के शेयर में 106.75 रुपए यानी 39 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है. 7 अप्रैल को कंपनी का शेयर 273.15 रुपए पर बंद हुआ था. पिछले तीन महीनों में बीईएल के शेयरों में 48 फीसदी की तेजी आई है और पिछले दो सालों में 254 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है.
45 दिन में कमाए 78 हजार करोड़
खास बात तो ये है कि बीते 45 दिनों में कंपनी का मार्केट कैप 78 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. आंकड़ों को देखें तो 7 अप्रैल को जब कंपनी का शेयर 273.15 रुपए पर था, तब कंपनी का मार्केट कैप 1,99,666.60 करोड़ रुपए था, जो 21 मई को 379.90 रुपए के 52 हफ्तों के हाई पर पहुंचने के बाद 2,77,698.50 करोड़ रुपए पर आ गया. इसका मतलब है कि 45 दिनों में कंपनी को मार्केट कैप में 78,031.9 करोड़ रुपए का फायदा हो गया. नुवामा का अनुमान है कि कंपनी का शेयर 430 रुपए पर पहुंच सकता है इसका मतलब है कि कंपनी का मार्केट कैप 3,14,320.48 करोड़ रुपए पर पहुंच सकता है.
नुवामा ने की ये भविष्यवाणी
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (बीईएल) के शेयरों में बुधवार को 4 फीसदी से अधिक की तेजी आई और यह 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर 379.90 रुपए पर पहुंच गया. ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने मजबूत चौथी तिमाही के नतीजों और मजबूत संभावनाओं का हवाला देते हुए अपनी ‘बाइंग’ रेटिंग बरकरार रखी और टारगेट प्राइस को 385 रुपए से बढ़ाकर 430 रुपए कर दिया. नुवामा ने उल्लेख किया कि बीईएल का चौथी तिमाही का मार्जिन 26.7 फीसदी तिमाही दर तिमाही से बढ़कर 30.6 फीसदी हो गया, जो शेयर बाजार की 24.7 फीसदी की उम्मीदों को पार कर गया. प्रबंधन ने 15 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ और 27 फीसदी ऑपरेशनल प्रॉफिट मार्जिन के अपने गाइडेंस को बनाए रखा है. ब्रोकरेज का मानना है कि बीईएल में रिस्क की तुलना में पॉजिटिव ट्रिगर हैं और कंपनी द्वारा अपने और शेयर बाजार के प्रॉफिटेबल अनुमानों से बेहतर प्रदर्शन जारी रखने के कारण री रेटिंग की और संभावना है. नुवामा ने कहा कि पाइपलाइन में बड़े ऑर्डरों का समय पर एग्जीक्यूशन और स्टेबिलिटी, बेहतर ऑपरेशनल परफॉर्मेंस के साथ, रीरेटिंग का सपोर्ट करने की संभावना है.
बीईएल की चौथी तिमाही में कितनी हुई कमाई
बीईएल ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ में 18 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो एक साल पहले 1,797 करोड़ रुपए था. रेवेन्यू बढ़कर 9,150 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 8,564 करोड़ रुपए था. चौथी समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 9,344.23 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 8,789.51 करोड़ रुपए थी. क्रमिक आधार पर, पीएटी वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के 1,312 करोड़ रुपए से 62% उछला, जबकि रेवेन्यू 5,771 करोड़ रुपए से 59 फीसदी बढ़ा. एबिटडा साल दर साल 23.2 फीसदी बढ़कर 2,816 करोड़ रुपए हो गया, जबकि मार्जिन एक साल पहले के 26.7 फीसदी से बढ़कर 30.8 फीसदी हो गया.