KORBA : माडर्न कॉलेज के छात्रों के लिए फायर सेफ्टी व फार्स्ट एड ट्रेनिंग की निःशुल्क एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

कोरबा, 29 मार्च (वेदांत समाचार) I माडर्न कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एण्ड इन्फोरमेशन टेक्नोलॉजी, कोरबा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को फायर सेफ्टी एवं फार्स्ट एड़ की ट्रेनिंग एक दिवसीय कार्यशाला के द्वारा प्रदान की गई। इस ट्रेनिग का आयोजन जिफ्सा प्रोफेशनल कालेज, कुचेना कैम्पस में कराया गया, जिसमें बी.बी.ए., बी.कॉम., बी.सी.ए. एवं बी.एस.सी के विद्यार्थियों ने भाग लिया। ट्रेनर श्री बसंत बरेठ ने विद्यार्थियों को फर्स्ट एड़ एवं फायर सेफ्टी की ट्रेनिग के साथ विद्यार्थियों को प्रेक्टिकल ग्रांउड में फायर सेफ्टी के बारे में बताया कि आग किस प्रकार से लगती है और उसे कैसे नियंत्रित कर बुझाया जा सकता है।

अग्नि शामक यंत्र के प्रकार व प्रयोग की भी जानकारी दी। महाविद्यालय के बी.बी.ए., बी.कॉम., बी.सी.ए. एवं
बी.एस.सी के विद्यार्थियों के साथ सहा. प्राध्यापिका अंजली महत, तथा सहा. प्राध्यापक विजय सिंहएवं सूर्यकान्त शर्मा ने इस फायर सेफ्टी एवं फार्स्ट एड़ की ट्रेनिंग कार्यक्रम हेतु महाविद्यालय के बस द्वारा प्रेक्टिकल ग्रांउड में पहुच कर ट्रेनिंग कार्यक्रम में भाग लिया । विद्यार्थियों ने बताया की यह ट्रेनिंग बहुत ही उपयोगी है तथा इसमें हमें आत्मविश्वास होता है कि दुर्घटना के समय हम कैसे लोगो की मदद कर जान बचाने में सहयोग प्रदान कर सकते है। ट्रेनर श्री बसंत बरेठ के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने प्रेक्टिकल ग्राउड में आयोजित ट्रेनिंग के दौरान विभिन्न प्रकार के अग्नि शमक यंत्रों को चला कर अग्नि बुझाने की ट्रेनिंग प्राप्त की। बी. बी. ए. प्रथम वर्ष मो. अफज़ल ने अग्नि शमकयंत्रों का उपयोग करने के बाद कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण ट्रेनिग है, जिससे हम आपात स्थिति में लोगो की मदद कर सकते है । पीजीडीसीए की छात्रा कल्पना गोसाई ने कहा की यह जीवन रक्षक अग्नि शमन यंत्र को चला कर उसे विशेष अनुभुति प्राप्त हुई है, मुझे खुशी है कि यह महाविद्यालय सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क ट्रेनिग प्रदान कर आपात स्थिति हेतु दक्षता एवं जागरूकता प्रदान करता है, जिससे की हम लोगो की सहायता कर सके ।


महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हाशिम सईद ने विद्यार्थियों को जीवन रक्षक एवं उपयोगी कोर्स की जानकारी देने पर सभी ट्रेनर को धन्यवाद दिया तथा विद्यार्थियों को इस ट्रेनिग के माध्यम से अर्जित ज्ञान से किसी भी दुर्घटना के समय लोगो की मदद करने हेतु प्रेरित किया ।