BIG BREAKING:इस्पात संयंत्र के कोकोवन डिपार्टमेंट में आग, करोड़ों का नुकसान

दुर्ग,27 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के कोकोवन डिपार्टमेंट में आज सुबह 6 बजे आग लगने से प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना से बीएसपी प्रबंधन को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

तीन घंटे की मशक्कत के बाद बुझी आग

बीएसपी के दमकल कर्मियों ने 5 दमकल वाहनों की मदद से लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग को बढ़ने में करीब 2 से 3 घंटे का समय लगा, लेकिन जब तक दमकल विभाग को सूचना दी गई, तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

कन्वेयर बेल्ट जलकर खाक

बताया जा रहा है कि कोकोवन बैटरी के 9 और 10 नंबर के पीछे स्थित कन्वेयर बेल्ट नंबर 4 में आग लगी थी, जिससे लगभग 70 से 80 मीटर बेल्ट जलकर खाक हो गया। इसके अलावा, बेल्ट को घुमाने में लगे मशीन और केबल भी आग की चपेट में आ गए।

आग लगने का संभावित कारण

विभागीय सूत्रों के अनुसार, कोकोवन बैटरी में कोयले को जलाने के बाद ठंडा किया जाता है और फिर उसमें नेप्था लिक्विड का छिड़काव किया जाता है। इसके बाद उसे पाउडर में बदलने के लिए कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से दूसरे डिपार्टमेंट में भेजा जाता है। इसी दौरान कोयले की आग से यह दुर्घटना हुई।

लापरवाही बनी बड़ी वजह

प्रारंभिक जांच में नाइट शिफ्ट के ड्यूटी कर्मचारी की लापरवाही सामने आई है। जब कन्वेयर बेल्ट पूरी तरह जलकर गिर गया, तब जाकर दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई, जबकि आग लगने के शुरुआती चरण में ही इसे रोका जा सकता था।

बीएसपी प्रबंधन पर सवाल

बीएसपी प्रबंधन हमेशा की तरह इस घटना को छिपाने में लगा रहा। गौरतलब है कि हाल ही में भी भिलाई स्टील प्लांट में एक और आग लगने की घटना हुई थी, जिसमें लाखों का नुकसान हुआ था। इस घटना के बाद सुरक्षा उपायों और प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। आग लगने की जांच के आदेश दिए गए हैं, लेकिन क्या इससे भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सकेगी, यह देखना बाकी है।