Vedant Samachar

कोरबा के करतला वन मंडल में लगी आग : रात भर जलता रहा जंगल; ग्रामीण बोले- सूचना के बाद भी नहीं पहुंची वन विभाग की टीम

Lalima Shukla
1 Min Read

कोरबा जिले के जंगलों में आग लगने की घटना सामने आई है। जोगी पाली कनकी जंगल में मंगलवार रात भर जंगल जलता रहा। भीषण आग लगने से बड़ा नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, लेकिन कोई वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा।

ग्रामीणों के मुताबिक, करतला वन मंडल में लगी आग धीरे-धीरे बढ़ते हुए पूरे जंगल में फैल गई। आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं। कनकी और जोगी जंगल के साथ आसपास के कई गांवों के जंगल भी आग की चपेट में आ गए।

ग्रामीणों का आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने जंगल में आग लगाई है। गांव से सटे जंगल में शराब पीने वालों की आवाजाही से ऐसी घटनाएं होती हैं। हर साल गर्मियों में इस जंगल में आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं।

कोरबा जिले के करतला वन मंडल के जंगलों में आग लग गई

कोरबा जिले के करतला वन मंडल के जंगलों में आग लग गई

लगातार इस तरह की घटनाओं से जंगल और वन्य जीवों को नुकसान पहुंच रहा है। विभाग को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है।

Share This Article