Vedant Samachar

रायपुर : दंपति से 32 लाख की ठगी, पंडरी थाने में FIR दर्ज

Vedant Samachar
2 Min Read

रायपुर,12अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार)। शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर एक बड़े धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. मोवा इलाके के निवासी मनोज कुमार और उनकी पत्नी शैलजा अग्रवाल ने फर्जी SBI सिक्योरिटीज और IBHK के खिलाफ पंडरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. दंपति का आरोप है कि सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए उन्हें शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर कुल 32.80 लाख रुपये ठग लिए गए. इसके साथ ही उनके बैंक खातों में अनाधिकृत रूप से 2.75 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए, जिसके चलते उनके खाते फ्रीज कर दिए गए हैं.मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर SBI सिक्योरिटीज और IBHKR Z33-ORIGIN CAPITAL INCREASE PLAN के नाम से दो नंबरों से संपर्क किया गया. इन नंबरों के जरिए उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें पहले से कई लोग शामिल थे. ग्रुप में शेयर मार्केट में निवेश से भारी मुनाफे का दावा किया जा रहा था.

विश्वास जीतने के लिए 7 अक्टूबर 2024 को मनोज की पत्नी के HDFC बैंक खाते से 2 लाख रुपये का निवेश करवाया गया. इसके बाद 10 अक्टूबर को उनके खाते में 2.75 लाख रुपये मुनाफे के साथ जमा कराए गए, जिससे दंपति का भरोसा और बढ़ गया. मनोज कुमार की शिकायत पर पंडरी थाने में धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और फर्जी SBI सिक्योरिटीज और IBHK के पीछे शामिल लोगों की तलाश कर रही है. शिकायत में मांग की गई है कि ठगी की राशि वापस दिलाने और फ्रीज खातों को अनफ्रीज करने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाए.

Share This Article