- संवाद से समाधान की ओर, जन सेवा को समर्पित है सुशासन तिहार – ओ.पी.चौधरी
- प्रभारी मंत्री ने शिविर में प्रधानमंत्री आवास की चाबी, मोटराईज्ड ट्राई सायकल, वय वंदन कार्ड एवं ऋण पुस्तिका सहित हितग्राहीमूलक सामग्री का किया वितरण
- ग्राम पंचायत ससहा में आयोजित शिविर में शत प्रतिशत आवेदनों का हुआ समाधान
जांजगीर-चांपा 21 मई 2025। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में पामगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत ससहा में आयोजित समाधान शिविर में आज वित्त एवं वाणिज्यिकर, आवास एवं पर्यावरण, योजना तथा आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी.चौधरी शामिल हुए। ग्राम ससहा के मेला स्थल में ग्राम भिलौनी, ससहा, कोसीर, डोंगाकोहरौद, धनगांव, मेकरी, हिर्री, सिर्री, मुड़पार, खरखोद, चुरतेला, भूईगांव कुल 12 पंचायतों को शामिल करते हुए समाधान शिविर आयोजित किया गया।

समाधान शिविर में आज मांग और शिकायत के प्राप्त 3965 आवेदनों का विभागवार शत प्रतिशत निराकरण किया गया। इस अवसर पर सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा श्रीमती कमलेश जांगड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यलता आनंद मिरि, पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, पूर्व विधायक श्री अंबेश जांगड़े, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संतोषी मनोज रात्रे, श्रीमती प्रीति अजय दिव्य, जनपद पंचायत पामगढ़ अध्यक्ष श्रीमती रंजना मानस जांगड़े, गुलाब सिंह चंदेल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, कलेक्टर जन्मेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे भी उपस्थित थे।

वित्त मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओ पी चौधरी ने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलो का अवलोकन कर अधिकारियों से सुशासन तिहार में प्राप्त मांगों और शिकायतों के निराकरण की जानकारी ली। उन्होंने समाधान शिविर में अन्नप्राशन एवं गर्भवती माताओं को गोदभराई तथा शिशुवती माताओं को पोषण आहार वितरण किया। साथ ही हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी, मोटराईज्ड ट्राई सायकल, वय वंदन कार्ड एवं ऋण पुस्तिका सहित हितग्राहीमूलक सामग्री का भी वितरण किया।

प्रभारी मंत्री ओ पी चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जांजगीर-चांपा जिला आना मेरे लिए हमेशा खुशी की बात रहती है। पूर्व में यहां सीईओ जिला पंचायत व कलेक्टर के रूप में कार्य करने का अवसर मिला था जिससे यह जिला मुझे मेरे गृह जिला के सामान लगता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए तीन चरणों में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित अन्य मंत्रीगण, विधायकगण एवं जनप्रतिनिधि विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर योजनाओं की क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ले रहे है एवं ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे हैं एवं समस्याओं का त्वरित निराकरण कर रहें है। साथ उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं की विस्तृत जानकारी दी ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा हम राज्य के समग्र विकास के संकल्पित है और निरंतर कार्यरत है। उन्होंने घोषणा की ग्राम पंचायत ससहा में 20 लाख रुपये तक की किसी भी विकास कार्य को 24 घंटे के भीतर स्वीकृत किया जाएगा। उन्होंने शिविर में उपस्थित महिलाओं से पूछा कि क्या उन्हें महतारी वंदन योजना के तहत राशि प्राप्त हो रही है। इस पर उपस्थित महिलाओं ने एक साथ हाथ उठाकर कहा कि उन्हें राशि मिल रही है।

सांसद श्रीमती कमलेश जांगडे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य के दूरस्थ अंचलों तक विकास के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार निरंतर प्रयास किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कृषि विभाग के संबंधित अधिकारी को आगामी खरीफ फसल के लिए खाद बीज की पर्याप्त भंडारण कर वितरण करने कहा ताकि किसानों को खाद-बीज संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इसके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यलता आनंद मिरि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।