मुख्य सूचना आयुक्त के चयन की अंतिम परीक्षा 26 मार्च को, राज्य के मुख्य सचिव सहित 33 दिग्गज मैदान में

रायपुर, 9 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ में राज्य मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) के चयन के लिए अब अंतिम प्रक्रिया 26 मार्च को पूरी की जाएगी, जब 33 फाइनलिस्ट उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि इस प्रक्रिया में शामिल होने वाले मुख्य सचिव (Chief Secretary) अमिताभ जैन का इंटरव्यू खुद एसीएस (Additional Chief Secretary) मनोज कुमार पिंगुआ की अध्यक्षता वाली सर्च कमेटी द्वारा लिया जाएगा। इस चयन प्रक्रिया में पूर्व डीजीपी (Director General of Police) अशोक जुनेजा, पूर्व डीजीपी डीएम अवस्थी, पूर्व आईएएस अधिकारी अमृत खलको, पूर्व राज्य सूचना आयुक्त धनवेंद्र जायसवाल, आलोक चंद्रवंशी सहित प्रशासनिक और पुलिस सेवा के कई दिग्गज शामिल हैं।

तीन शिफ्ट में होंगे इंटरव्यू, 33 दावेदारों के भाग्य का फैसला उसी दिन संभव

सूत्रों के मुताबिक, 26 मार्च को सुबह 11 बजे से शाम 5:30 बजे तक तीन अलग-अलग शिफ्ट में इंटरव्यू प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। चयन के इस अहम चरण के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित सर्च कमेटी ने 5 मार्च को हुई बैठक में 33 पात्र आवेदकों के नाम को इंटरव्यू के लिए स्वीकृत किया था। कमेटी की अध्यक्षता कर रहे हैं एसीएस (गृह) मनोज कुमार पिंगुआ, जबकि सदस्य के रूप में निहारिका बारिक, सोनमणि बोरा और अविनाश चंपावत शामिल हैं।

मुख्य सचिव का इंटरव्यू ACS की अध्यक्षता वाली कमेटी लेगी, चर्चा का विषय बना

इस चयन प्रक्रिया का सबसे बड़ा रोचक पहलू यह है कि राज्य के मौजूदा मुख्य सचिव अमिताभ जैन, जो कि राज्य प्रशासन का शीर्ष चेहरा हैं, का इंटरव्यू एसीएस की अध्यक्षता वाली सर्च कमेटी द्वारा लिया जाएगा। राज्य के वरिष्ठ नौकरशाहों और पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है। आमतौर पर मुख्य सचिव किसी भी चयन प्रक्रिया के संचालनकर्ता होते हैं, लेकिन इस बार वह स्वयं आवेदक हैं और सामान्य पैनल के समक्ष इंटरव्यू देने पहुंचेंगे।

तीन चरणों में हुआ आवेदन, 209 में से 114 आवेदनों की हुई स्क्रूटनी

जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार ने तीन चरणों में आवेदन आमंत्रित किए थे। पहला विज्ञापन 5 सितंबर 2022 को जारी किया गया जिसमें 94 आवेदन, दूसरा विज्ञापन 7 फरवरी 2024 को जारी किया गया जिसमें 58 आवेदन, और तीसरा विज्ञापन 29 नवंबर 2024 को जारी किया गया जिसमें 57 आवेदन प्राप्त हुए। इस प्रकार कुल 209 आवेदन दर्ज किए गए।

हालांकि स्क्रूटनी के दौरान पाया गया कि ये 209 आवेदन 155 आवेदकों द्वारा प्रस्तुत किए गए थे, जिसमें से 114 आवेदन मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए थे। 5 मार्च को हुई सर्च कमेटी की बैठक में 33 पात्र आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाने का निर्णय लिया गया।

कौन होंगे अगले मुख्य सूचना आयुक्त? फैसला 26 मार्च को संभव

चयन प्रक्रिया के नियमों के अनुसार, 30 साल या उससे अधिक अनुभव रखने वाले आवेदकों को ही इंटरव्यू के लिए पात्र माना गया। लॉ, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, सोशल सर्विस, मैनेजमेंट, जर्नलिज्म, जनसंपर्क या एडमिनिस्ट्रेशन जैसे क्षेत्रों में विशेष अनुभव रखने वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी गई। अब 26 मार्च को नया रायपुर स्थित न्यू सर्किट हाउस में सुबह 11 बजे से साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें तीन अलग-अलग स्लॉट में 33 आवेदकों के इंटरव्यू लिए जाएंगे।

यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मुख्य सचिव अमिताभ जैन, जो अब तक राज्य प्रशासन के सर्वोच्च पद पर आसीन रहे हैं, मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर चयनित होते हैं या नहीं। साथ ही पूर्व डीजीपी अशोक जुनेजा, पूर्व डीजीपी डीएम अवस्थी, और पूर्व आईएएस अमृत खलको जैसे दिग्गजों के बीच यह मुकाबला किस ओर रुख करता है, यह निर्णय 26 मार्च को इंटरव्यू के बाद संभावित रूप से तय हो सकता है।

अब पूरा राज्य यह देखने के लिए उत्सुक है कि मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) का ताज किसके सिर सजेगा।