रायगढ़, 24 मार्च । घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बरौद के औरामुड़ा में एक लाश मिलने से सनसनी मच गई है। लाश में चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम ओमप्रकाश गोंड है, जो कोरबा थाना बालको क्षेत्र का निवासी था। वह औरामुड़ा में रहकर ठेकेदार के लिए राज मिस्त्री का काम करता था।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के बेटा और बहू साथ में रहते थे, लेकिन सुबह जब गांव वालों ने घर के सामने परछी में मृतक के शव को देखा, तो ग्रामीणों में सनसनी मच गई। मृतक के बेटा और बहू कहीं नहीं दिखे, जिससे गांव वालों ने आशंका जताई है कि उन्होंने बुजुर्ग की हत्या कर भाग गए होंगे।