Vedant Samachar

किसी से टक्कर का डर या कुछ और…प्रभास की 450 करोड़ी फिल्म क्यों हुई पोस्टपोन?

Vedant Samachar
3 Min Read

मुंबई : लंबे समय से ऐसी चर्चा चल रही थी कि प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ अपने तय समय पर रिलीज नहीं होने वाली है. फिल्म क्यों पोस्टपोन हुई, इसकी कोई सटीक जानकारी नहीं आई थी. लेकिन अब वजह सामने आ गई है.

पैन इंडिया स्टार प्रभास ‘द राजा साब’ के नाम से एक फिल्म लेकर आ रहे हैं. लंबे समय से फिल्म को लेकर बज बना हुआ है. फिल्म की रिलीज डेट भी तय थी. 10 अप्रैल 2025. हालांकि, कुछ महीने पहले ऐसी खबरें आई थीं कि ये फिल्म पोस्टपोन हो गई. यानी रिलीज के लिए लंबा इंतजार करना होगा. हालांकि, पोस्टपोन होने की असल वजह सामने नहीं आई थी. पर अब उसका भी पता चल गया है.

पहले ऐसा कहा जा रहा था कि यश की ‘टॉक्सिक’ भी 10 अप्रैल को ही रिलीज होने वाली है. ऐसे में इस क्लैश से बचने के लिए ‘द राजा साब’ को पोस्टपोन किया गया. सनी देओल की जाट भी इसी तारीख पर आ रही है. हालांकि, प्रभास की फिल्म की रिलीज डेट टलने की वजह कुछ और ही है.

क्यों पोस्टपोन हुई ‘द राजा साब’?

फिल्म की टीम से जुड़े एक सूत्र ने हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया है कि ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी. डायरेक्टर मारुति की इस फिल्म में ढेर सारा वीएफएक्स है और वो इस तरह पेश करना चाहते हैं कि ऑडियंस को शानदार एक्सपीरियंस मिले. इस वजह से ही फिल्म को पोस्टपोन किया गया है. हालांकि, अब ये फिल्म कब रिलीज होगी, ये अभी फाइनल नहीं हुआ है. हालांकि, इस साल कई डेट्स खाली हैं, जिनमें से किसी एक पर ये फिल्म रिलीज की जा सकती है. मेकर्स नई डेट्स का ऐलान तभी करेंगे जब उन्हें लगेगा कि पोस्ट प्रोडक्शन का काम सही से चल रहा है.

कुछ समय पहले प्रभास शूटिंग करते समय सेट पर घायल हो गए थे. एक वजह ये भी बताई जा रही थी कि उनके घायल होने की वजह से ही फिल्म पोस्टपोन की गई, क्योंकि शूटिंग में देरी हो रही है. हालांकि, सूत्र ने इसे गलत बताया है. बहरहाल, अब साफ हो चुका है कि वीएफएक्स वर्क की वजह से फिल्म पोस्टपोन हुई है. हालांकि, अब ये देखना होगा कि मेकर्स इसे कब तक रिलीज करते हैं.

Share This Article