Vedant Samachar

थकान, कमजोरी और बढ़ता वजन, थायराइड के हो सकते हैं लक्षण

Vedant samachar
3 Min Read

शरीर में दिखने लगते हैं ये परिवर्तन

थायराइड हमारे शरीर की एक जरूरी ग्रंथि है, जो गले में पाई जाती है। गले के सामने वाले हिस्से में तितली के आकार की ये ग्रंथि होती है। ये गले के ठीक नीचे, ट्रेकिआ के दोनों ओर होती है। थायराइड ग्रंथि थायरॉक्सिन  और ट्राईआयोडोथायरोनिन नामक हार्मोन को रिलीज करती है। जिससे शरीर मेटाबॉलिज्म को कंट्रोल करता है। ये ग्रंथि शरीर में एनर्जी, तापमान, और वजन पर असर डालती है। पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में थायराइड की समस्या तेजी से बढ़ रही है। हार्मोनल बदलाव और खराब लाइफस्टाइल भी थायराइड का कारण बन रही है। जानिए थायराइड के लक्षण क्या हैं?

थायराइड कहां होता है?

थायराइड ग्रंथि गले में पाई जाती है। ये ठीक कंठनली के नीचे होती है। भले ही दिखने में ये ग्रंथि छोटी हो लेकिन पूरे शरीर के लिए जरूरी है। थायराइड ग्रंथि हार्मोन रिलीज कर शरीर के दूसरे फंक्शन को कंट्रोल करती है। थायराइड होने पर शरीर में ये लक्षण दिखाई देते हैं।

थायराइड के लक्षण

शरीर में थायराइड का लेवल कितना बढ़ा हुआ है लक्षण उसी के हिसाब से अलग अलग हो सकते हैं। थायराइड दो तरह का होता है एक हाइपोथायरायडिज्म जिसमें थायराइड हार्मोन की कमी होने लगती है और  दूसरा हाइपरथायरायडिज्म जिसमें थायराइड हार्मोन ज्यादा बढ़ जाता है। दोनों के लक्षण थोड़े अलग-अलग हैं।

हाइपोथायरायडिज्म के लक्षण

थकान और कमजोरी

वजन बढ़ना

सूखी त्वचा और बालों का झड़ना

कब्ज

ठंड सहन न कर पाना

मासिक धर्म में अनियमितता

अवसाद और मनोदशा में बदलाव

हाइपरथायरायडिज्म के लक्षण

तेजी से वजन घटना

धड़कन का तेज होना

अत्यधिक पसीना आना

घबराहट और चिंता

नींद न आना

मासिक धर्म में बदलाव

भूख में वृद्धि

अगर शरीर में इनमें से कोई भी लक्षण नजर आए तो आपको डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। डॉक्टर थायराइड का टेस्ट करवाएंगें जिससे पता चलता है कि आपके थायराइड कौन सा है और कितना बढ़ा हुआ है। लंबे समय तक बढ़े हुए थायराइड को नजरअंदाज करना सेहत पर भारी पड़ सकता है।

Share This Article