ससुर बहू को भेजता था गैर मर्द के पास, पत्नी को बिस्तर पर दूसरे मर्द के साथ देख खुश होता था पति…

यूपी के बहराइच से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने ससुर और पति पर गई गंभीर आरोप लगाए हैं. का आरोप है कि उसका ससुर और पति उसे गैर मर्द के पास भेजता था.

आज के दौर में शादी को लेकर सबसे बड़ा सवाल यह है कि लव मैरिज बेस्ट है या अरेंज मैरिज? सभी का अपना-अपना मानना है. लेकिन कुछ लोगों का कहना यह है कि शादी कैसे भी हो बस पार्टनर्स एक दूसरे को समझने वाले होने चाहिए. इसी के चलते यूपी के बहराइच में एक कपल में लव मैरिज की. 2021 में दोनों वैवाहिक जीवन में बंध गए. एक दूसरे को पाकर काफी खुश थे. लेकिन इसी बीच इनके रिश्ते से हैरान कर देने वाली खबर तब सामने आई जब पता चला कि महिला का ससुर उसे गैर मर्द के साथ संबंध बनाने के लिए भेजता था. महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति भी इसमें शामिल था और दूसरे के साथ मुझे देखकर काफी खुश रहता था. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.

जनपद बहराइच में एक महिला पिछले एक साल से पुलिस थाने के चक्कर लगा रही है. लेकिन पुलिस पीड़िता की सुनने को तैयार नहीं है. मामला मुर्तिहा कोतवाली का है जहां पर एक महिला ने 2021 में वहीं के रहने वाले एक युवक से लव मैरिज की थी. शादी के बाद एक साल तक सब कुछ ठीक रहा लेकिन एक साल बाद जब महिला का एक एक्सीडेंट में हाथ टूट गया तो ससुराल वाले महिला को रास्ते से हटाने के लिए तमाम कोशिशें करने लगे।

पीड़ित महिला का आरोप है कि ससुराल वालो की सोच इस कदर गिर गई की पति और ससुर ने मुझे वहीं के रहने वाले सम्मारी नाम के युवक को सौंप दिया. पति ने बिना कुछ सोचे मुझसे कहा कि वह सम्मारी से शारीरिक संबंध बनाए. सम्मारी ने महिला साथ कई बार दुष्कर्म किया. लेकिन महिला ने ससुराल की लाज रखते हुए काफी दिनों तक कुछ नहीं बोला और अपने साथ हो रहे अन्याय को बर्दास्त करती रही.

लेकिन बाद में ससुर और पति के कारनामे का महिला ने विरोध शुरू कर दिया. पीड़ित महिला का आरोप है कि सम्मारी के युवक ने कई बार दुष्कर्म किया और उसके ससुराल वाले उसे परेशान करते हैं. महिला महीनों से मुर्तिहा कोतवाली के चक्कर काटती रही, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. पीड़ित महिला ने अब पुलिस अधीक्षक बहराइच से शिकायत की है और मांग की है कि बलात्कारी सम्मारी और उसके पति और ससुर पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।