Vedant Samachar

पिता ने घर में कर ली थी खुदकुशी, अब बेटा खेलेगा IPL, मिलेंगे 5.25 करोड़

Vedant samachar
3 Min Read

नई दिल्ली,20मई 2025 : आईपीएल 2025 अब अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है. लीग स्टेज में कुछ ही मुकाबलों का खेल बचा है. इसके बाद प्लेऑफ के मैच खेले जाएंगे. लेकिन हाल ही में बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के शेड्यूल में बदलाव किया था. जिसके चलते कुछ विदेशी खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी के चलते प्लेऑफ के मैच नहीं खेल पाएंगे. मुंबई इंडियंस भी इन टीमों में से एक है, जिस पर इसका असर बड़ा है. जिसके चलते उसने अपने स्क्वॉड में कुछ बदलाव किए हैं. मुंबई की टीम में एक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री हुई है, जिसके पिता ने खुदकुशी कर ली थी.

मुंबई इंडियंस में हुई नए खिलाड़ी की एंट्री
मुंबई इंडियंस की टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. टीम के अहम खिलाड़ी विल जैक्स नेशनल ड्यूटी के लिए आखिरी लीग मैच के बाद टीम छोड़ने वाले हैं. उनकी जगह अब इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को शामिल किया गया है. बेयरस्टो 5.25 करोड़ रुपए की कीमत पर मुंबई इंडियंस से जुड़ेंगे. यह बदलाव फ्रेंचाइजी के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि बेयरस्टो अपने आक्रामक बल्लेबाजी और शानदार विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते हैं.

जॉनी बेयरस्टो के पिता डेविड बेयरस्टो भी एक क्रिकेटर थे और वह भी विकेटकीपिंग किया करते थे. संन्यास के बाद डेविड बेयरस्टो काफी डिप्रेशन में रहने लगे थे और 1998 में उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उस वक्त जॉनी सिर्फ 9 साल के थे. उनके और परिवार के लिए ये बड़ा झटका था. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 4 टेस्ट मैच और 21 वनडे मैच खेले थे.

जॉनी बेयरस्टो का क्रिकेट करियर
जॉनी बेयरस्टो का क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है. बेयरस्टो ने अभी तक इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मैचों में 36.39 के औसत से 6042 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं 107 वनडे मैचों में बेयरस्टो ने करीब 43 की औसत से 3868 रन आए हैं, जिसमें 11 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा टी20 में वह इंग्लैंड के लिए 80 मैचों में 1671 रन बना चुके हैं. जॉनी बेयरस्टो ने 50 आईपीएल मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34.54 के औसत से 1589 रन बनाए हैं. वह आईपीएल में 2 शतक और 9 अर्धशतक लगा चुके हैं. मुंबई इंडियंस के फैंस को अब बेयरस्टो के प्रदर्शन से काफी उम्मीदें हैं. उनकी मौजूदगी से टीम की बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग को नई मजबूती मिल सकती है. जैक के जाने के बाद बेयरस्टो पर बड़ी जिम्मेदारी होगी, और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इस चुनौती का सामना कैसे करते हैं.

Share This Article