- सुशासन तिहार में शीघ्रता से काम होने पर मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार
बालोद, 11 मई (वेदांत समाचार)। सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर में किसान किताब की द्वितीय प्रति मिलने पर किसान पुनुराम ने प्रसन्नता व्यक्त की है। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम जुंगेरा में आयोजित समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में पहुंचे ग्राम दैहान के किसान पुनुराम ने बताया कि उनका पहले जो किसान किताब था, वह बहुत पुराना होने के कारण उसे उपयोग में नहीं ला पा रहे थे, जिससे बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था।
नया किसान किताब बनाने के लिए काफी समय से सोंच रहे थे, लेकिन नहीं बनवा पा रहा था। पुनुराम ने बताया कि सुशासन तिहार की जानकारी गांव में मुनादी द्वारा मिलने पर उन्होने पंचायत में जाकर नया किसान किताब बनाने के लिए आवेदन किया और आज उन्हें समाधान शिविर में निःशुल्क नया किसान किताब मिल गया। नया किसान किताब के लिए किसी प्रकार की राशि भी नहीं लगा है। पुनुराम ने कहा कि सुशासन तिहार बहुत मददगार साबित हुआ है। उन्होंने सुशासन तिहार आयोजन करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है। किसान पुनुराम ने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर सभी किसानों के लिए बहुत अच्छा है। उनके आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया है। इसके साथ ही विभिन्न विभागों से बहुत सारी योजनाओं की जानकारी मिली है।