मुंबई। श्रीनगर में इतिहास बन गया जब करीब 4 दशक बाद बॉलीवुड की धमाकेदार वापसी हुई और पहली बार रेड कार्पेट फिल्म स्क्रीनिंग का आयोजन हुआ। ये खास इवेंट बीएसएफ अफसरों और जवानों के लिए रखा गया था, जिसमें एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म ‘ग्राउंड ज़ीरो’ दिखाई गई। इस खास मौके की मेज़बानी खुद एक्टर-फिल्ममेकर फरहान अख्तर ने की।
ये स्क्रीनिंग वर्दी में तैनात जवानों को एक भावभीनी श्रद्धांजलि थी और साथ ही फिल्म इंडस्ट्री और कश्मीर के रिश्ते के नए दौर की शुरुआत का संकेत भी। कभी जिसे भारतीय सिनेमा का ताज माना जाता था, उस घाटी में ये पल एक नई उम्मीद लेकर आया है।
इवेंट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए फरहान अख्तर ने लिखा, “श्रीनगर में BSF और CISF के अफसरों व जवानों के लिए स्क्रीनिंग होस्ट करना मेरे लिए सम्मान की बात थी। ये शहर में 38 साल बाद पहला रेड कार्पेट फिल्म इवेंट था, जिसे इस उम्मीद के साथ मनाया गया कि ये बॉलीवुड और कश्मीर के प्यार के एक नए दौर की शुरुआत बनेगा। जम्मू-कश्मीर पुलिस, BSF, @arhan.bagati और उन सभी प्रशासनिक लोगों का धन्यवाद, जिन्होंने शूटिंग और इवेंट को मुमकिन बनाया। ग्राउंड ज़ीरो इस शुक्रवार, 25 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। ज़रूर जाकर थिएटर्स में देखें।”
https://www.instagram.com/p/DIqXpD6hHGr/?img_index=4&igsh=bmIwYnN6ZXYzYjhr
फिल्म में लीड रोल निभा रहे इमरान हाशमी ने BSF जवानों के साथ एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, “असल हीरोज़ – हमारे BSF – और नरेंद्र नाथ धर दुबे के साथ।”
इस स्पेशल स्क्रीनिंग को सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं, बल्कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए भी एक अहम पल माना जा रहा है। ‘ग्राउंड ज़ीरो’ BSF की पिछले 50 सालों की सबसे साहसी मिशनों में से एक की कहानी है, जिसमें इमरान हाशमी पहली बार एक आर्मी अफसर के रोल में कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं सई तम्हणकर उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं, जो कहानी में इमोशनल गहराई जोड़ती है।
एक्सेल एंटरटेनमेंट पेश करता है एक एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, जिसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का निर्देशन तेजस देवस्कर ने किया है और इसे कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी सिधवानी, अर्हन बगाटी, टैलिसमैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय ने को-प्रोड्यूस किया है। ‘ग्राउंड ज़ीरो’ 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।