Vedant Samachar

मशहूर इन्फ्लुएंसर का निधन, दो दिन बाद मनाने वाली थी अपना 25वां जन्मदिन

Lalima Shukla
2 Min Read
मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का अचानक निधन

मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का अचानक निधन हो गया है। यह खबर उनके फैंस और सोशल मीडिया फॉलोअर्स के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं है। मीशा सिर्फ दो दिन बाद अपना 25वां जन्मदिन मनाने वाली थीं, लेकिन इससे पहले ही उनका निधन हो गया।

मीशा के परिवार ने 25 अप्रैल, शुक्रवार को उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर उनके निधन की जानकारी दी। हालांकि, परिवार की ओर से मीशा की मौत की वजह का खुलासा नहीं किया गया है।पोस्ट में लिखा, “हम भारी मन से आप सभी को सूचित कर रहे हैं कि हमारी प्यारी मीशा अब हमारे बीच नहीं रहीं। आप सभी ने उन्हें जो प्यार और सपोर्ट दिया, उसके लिए हम दिल से आभारी हैं। हम इस दुख से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। कृपया मीशा को अपनी यादों में जिंदा रखें और उनके लिए प्रार्थना करें।”

मीशा अग्रवाल अपनी कॉमिक वीडियो, फैशन और लाइफस्टाइल कंटेंट के लिए जानी जाती थीं। इंस्टाग्राम पर उनके 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे। वह अपनी मजेदार और रियल लाइफ से जुड़ी पोस्ट्स के जरिए युवा वर्ग में काफी लोकप्रिय थीं।उनके निधन की खबर आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने दुख जताना शुरू कर दिया। हजारों फैंस ने उनकी पुरानी पोस्ट्स पर कमेंट करके श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।मीशा का इस तरह अचानक जाना उनके परिवार, दोस्तों और फैंस के लिए बहुत कठिन और भावुक क्षण है।

Share This Article