Vedant Samachar

Fact Check : केंद्र सरकार ने बर्थ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि का ऐलान नहीं किया

Lalima Shukla
1 Min Read

कई सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने की अंतिम समय सीमा 27 अप्रैल, 2026 घोषित की है. सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि 27 अप्रैल, 2026 के बाद जन्म प्रमाण पत्र में कोई और अपडेट नहीं किया जा सकेगा. लेकिन प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने इस खबर का खंडन किया है और इसे फर्जी बताया है।

पीआईबी ने अपने फैक्ट-चेक में कहा है कि केंद्र सरकार ने बर्थ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने की कोई अंतिम तिथि नहीं घोषित की है। इसलिए, लोगों को इस तरह की फर्जी खबरों से सावधान रहने की सलाह दी जाती है।

Share This Article