Vedant Samachar

रायगढ़ के सत्यनारायण बाबा धाम में पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ की कार्यकारिणी बैठक संपन्न,

Vedant Samachar
7 Min Read

विकास चौहान, रायगढ़ ,31 मार्च 2025(वेदांत समाचार)। पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ की जिला ईकाई की बैठक रायगढ़ के सत्यनारायण बाबा धाम में संपन्न हुई। जिसमे बड़ी संख्या में पत्रकारों की उपस्थिति रही, बैठक में मुख्य रूप से शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव ने संगठन की मजबूती, पत्रकारों की सुरक्षा, उनके अधिकारों और हितों को लेकर उपस्थित पत्रकारों से विस्तार से चर्चा की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व प्रकाश शर्मा, प्रदेश महासचिव निहारिका श्रीवास्तव,यादव, अनुशासन समिति अध्यक्ष रमेश बेहरा, प्रदेश सचिव प्रताप नारायण बेहरा एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रकाश यादव मुख्य रूप से शामिल हुए।

रायगढ़ के श्री सत्यनारायण बाबा धाम कोसमनारा में आहुत किए गए इस बैठक में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ वर्ष 2023 से छत्तीसगढ़ में निरंतर पत्रकार साथियों का एक मंच स्थापित कर उसे सक्रियता के साथ विभिन्न जिलों में लगातार गठन का कार्य करते हुए सारे पत्रकारों को एक मंच में शक्ति के रूप में एकत्र कर अपने मूलभूत सुविधाओं को लेकर कई योजनाबद्ध ढंग से पत्रकारों को सुरक्षा के साथ उनकी स्वतंत्र पत्रकारिता के स्तर को बनाए रखने हर यथा संभव प्रयास कर निरंतर कार्य करते हुए प्रदेश में कार्य कर रहा है।


विगत 31 मार्च 2023 से अब तक संगठन में छत्तीसगढ़ प्रदेश से पांच सौ से अधिक पत्रकार साथियों ने इसकी सदस्यता ग्रहण करते हुए एक साथ एक शक्ति के रूप में एकत्र होकर कार्य कर रहे हैं, श्री यादव ने आगे कहा कि पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ की सक्रियता को देखकर सोसल मीडिया के माध्यम से कई राज्यों के पत्रकारों ने उसे राष्ट्रीय नेतृत्व हेतु पुरजोर समर्थन देते हुए अपना अमूल्य सहयोग दिया है। अब तक 18 राज्यों के पत्रकारों से संपर्क स्थापित कर पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ अब राष्ट्रीय मंच का नेतृत्व करने पूरी तरह से तैयार हो चुकी है, पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ अब राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ मंच के नाम से प्यार भारत देश में पत्रकारों की एकता और स्वयोजना पर कार्य करते हुए एक बड़े मंच के नाम पर ख्याति अर्जित करने जा रही है।

रायगढ़ जिले के बैठक में उपस्थित पत्रकारों के बीच 3 सदस्यों को जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है वहीं शेष दायित्व के लिए शीघ्र ही रायगढ़ जिले के समस्त विकासखंडों से वरिष्ठता के आधार पर शेष को स्थान दिए जाने निर्देश दिए गए। वहीं रायगढ़ जिला मुख्यालय से जुड़े पूर्व प्रस्तावित जिला पदाधिकारियों को पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ द्वारा संचालित अन्य प्रदेश के प्रकोष्ठों में प्राथमिकता देते हुए जल्द ही एक बैठक आहूत कर उन्हे प्रदेश में नई जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। बैठक में प्राप्त प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए प्रदेश पदाधिकारियों ने योगेश मालाकार को जिला अध्यक्ष, दीपक मालाकार को जिला कोषाध्यक्ष, अमरदीप चौहान को जिला महासचिव की जिम्मेदारी सौंपते हुए निर्देश दिया गया है कि शीघ्र ही रायगढ़ जिले के सभी ब्लॉक में भी संगठन विस्तार कर प्रदेश को इसकी सूची भेजी जाए।

बैठक के दौरान पत्रकारों ने अपनी समस्याओं को रखा और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया तथा प्रदेश पदाधिकारियों को सभी पत्रकारों के साथ सुख दुख में खड़ा होकर साथ देने की बात कही गई। प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व प्रकाश शर्मा ने कहा कि पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ हैं और उनके हितों की रक्षा करना संगठन की प्राथमिकता है, पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ पत्रकारों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगा और यह संगठन अपने पत्रकार साथियों के लिए हर दुख सुख मुसीबत में साथ खड़ा मिलेगा।

प्रदेश महासचिव निहारिका श्रीवास्तव ने संगठन को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि सभी पत्रकारों को एकजुट रहकर अपने अधिकारों के लिए आवाज उठानी है क्यूंकि संगठन का मूलमंत्र ही संगठित होकर कार्य करना है, यदि हम एकजुट नहीं हुए तो आपके सही और गलत का निर्णय झूठ के तराजुओं में रखकर सिस्टम के सामने परोस दिया जाएगा और आप अकेले रहकर कुछ भी नहीं कर पाओगे, इसलिए संगठन में एकता का परिचय देते हुए संगठित रहिए और संगठन के मुख्य उद्देश्य पर कार्य करते हुए साथ चलिए। वहीं प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रकाश यादव तथा कोंडागांव जिलाध्यक्ष विजय साहू ने पत्रकारों की सुरक्षा और मीडिया के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस बैठक में लैलूंगा और तमनार के पत्रकार बड़ी संख्या में शामिल हुए और उन्होंने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने क्षेत्रीय स्तर पर पत्रकारों को हो रही समस्याओं को सामने रखा और संगठन से अपेक्षा जताई कि वे इन मुद्दों को उचित मंच तक पहुंचाएंगे।

बैठक में अनुशासन समिति अध्यक्ष रमेश बेहरा ने कहा कि पत्रकार समाज की आवाज हैं और समाज को सही दिशा देने में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के कार्यों की सराहना की और हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

बैठक के अंत में सभी पत्रकारों ने एकजुटता की शपथ ली और यह संकल्प लिया कि वे निष्पक्ष पत्रकारिता को बनाए रखते हुए अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग रहेंगे। पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ ने आश्वासन दिया कि पत्रकारों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। यह बैठक न केवल संगठन की मजबूती का प्रतीक बना बल्कि पत्रकारों को एक साझा मंच प्रदान करने में भी सफल रही।

Share This Article