एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र में सीएसआर के तहत उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं का किया गया सम्मान

कोरबा, 06 मार्च (वेदांत समाचार)।।एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र द्वारा सीएसआर के तहत दिनांक 05/03/2025 को कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत शासकीय स्कूलों के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

ऊर्जा क्लब में राजीव सिंह, महाप्रबंधक- कुसमुण्डा क्षेत्र के दिशा-निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में एस० के० मल्लिक महाप्रबंधक कार्मिक / क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक द्वारा एसईसीएल कुसमुण्डा क्षेत्र के अन्तर्गत शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं जो शिक्षा सत्र 2023-24 के दौरान 10 वीं एवं 12 वीं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले 56 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन के रूप में रू 5000/- का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।