कोरबा,30अप्रैल 2025(वेदांत समाचार)। कोरबा के सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय सीतामढ़ी में परीक्षा परिणाम घोषणा एवं पारितोषिक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की वंदना से हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शंकर लाल टमकोरिया और विशिष्ट अतिथि हितानंद अग्रवाल उपस्थित थे।
मेधावी छात्रों को पारितोषिक वितरण
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पारितोषिक वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर छात्रों को प्रेरणादायक उद्बोधन भी प्राप्त हुआ, जिससे उन्हें अपने भविष्य के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

कार्यक्रम में उमंग और उत्साह
कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों में उमंग और उत्साह का माहौल था। सभी ने मेधावी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।