Vedant Samachar

डिशटीवी वॉचो का नया कदम, ‘फ्लिक्स’ के साथ अब हर कहानी को मिलेगा मंच

Vedant samachar
3 Min Read

06 मई 2025, भारत – कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में अग्रणी डिशटीवी इंडिया लिमिटेड ने डिजिटल मनोरंजन जगत में एक नई दिशा की शुरुआत की है। भारत के पहले डायरेक्ट-टू-होम ऑपरेटर के रूप में अपनी पहचान बनाने के बाद, कंपनी ने अब अपनी डिजिटल सेवा वॉचो पर ‘फ्लिक्स’ नामक एक नया सेगमेंट लॉन्च किया है, जो न केवल ओटीटी स्पेस में विविधता लाने का प्रयास है, बल्कि कंटेंट क्रिएटर्स और दर्शकों दोनों के लिए एक समर्पित मंच भी प्रदान करता है।

यह पहल उस व्यापक सोच का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत अप्रैल 2025 में ‘कंटेंट इंडिया समिट 2025’ से हुई थी। इसके बाद ‘वेव्स 2025’ में फ्लिक्स के आधिकारिक अनावरण के साथ, डिशटीवी ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह अब केवल एक कंटेंट एग्रीगेटर नहीं, बल्कि एक पूर्ण डिजिटल एंटरटेनमेंट प्लेटफ़ॉर्म बनने की दिशा में अग्रसर है।

फ्लिक्स की सबसे विशेष बात यह है कि यह कंटेंट क्रिएटर्स को न केवल अपनी रचनात्मकता दिखाने का मंच देता है, बल्कि कंटेंट पर पूरा नियंत्रण और उससे आय अर्जित करने का अवसर भी प्रदान करता है। यह हर प्रोफेशनल क्रिएटर के पास अपना खुद का ओटीटी ऐप होने का अनुभव कराता है।

इस प्लेटफ़ॉर्म पर कई क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं में वेब सीरीज़, फ़िल्में और शॉर्ट-फॉर्म कंटेंट जैसी विविध शैलियों में ओरिजिनल और अवॉर्ड-विनिंग कंटेंट उपलब्ध हैं। उपयोगकर्ताओं को यह कंटेंट केवल 9 रुपये से शुरू होने वाली कीमतों पर मिलेगा, साथ ही साथ कई स्नैकेबल और मुफ्त कंटेंट भी मौजूद रहेंगे।

डिशटीवी इंडिया लिमिटेड के सीईओ श्री मनोज डोभाल ने इस अवसर पर कहा, “फ्लिक्स सिर्फ एक और डिजिटल लॉन्च नहीं है, बल्कि यह हमारी सोच, हमारे उद्देश्य और हमारी दिशा का प्रतिनिधित्व करता है। आज जब दर्शकों की पसंद तेजी से बदल रही है, हम एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म बना रहे हैं जो उन्हें प्रासंगिक, एक्सक्लूसिव और गुणवत्तापूर्ण स्टोरीटेलिंग प्रदान करे।”

वहीं वॉचो के सीटीओ और बिजनेस हेड श्री वी.के. गुप्ता ने बताया कि फ्लिक्स न सिर्फ उपभोक्ता अनुभव को अधिक स्मार्ट और व्यक्तिगत बनाता है, बल्कि यह वॉचो को ओटीटी इंडस्ट्री में एक नई पहचान भी देता है। उनके अनुसार, “यह केवल एक फीचर नहीं, बल्कि वॉचो की एक परिवर्तनकारी परत है।

फ्लिक्स का यूजर इंटरफेस बेहद सहज है, और इसमें एआई-आधारित सिफारिश प्रणाली और मल्टी-स्क्रीन इंटरैक्शन जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। यह सभी मिलकर दर्शकों को एक हाइपर-पर्सनलाइज्ड अनुभव प्रदान करती हैं।

Share This Article