Vedant Samachar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हरी झंडी दिखाने के बाद भी मेमू ट्रेन को नहीं मिले यात्री: उद्घाटन के दूसरे दिन सिर्फ 128 यात्री

Lalima Shukla
2 Min Read

रायपुर, 31 मार्च 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 30 मार्च को हरी झंडी दिखाई गई मेमू ट्रेन को उद्घाटन के दूसरे दिन सिर्फ 128 यात्री मिले। यह ट्रेन रायपुर से अभनपुर और फिर अभनपुर से रायपुर दिन में दो बार चलती है।

ट्रेन में 400 से 500 लोगों के यात्रा करने की क्षमता है, लेकिन उद्घाटन के दूसरे दिन सिर्फ 128 यात्री ही मिले। इस ट्रेन को चलाने के लिए 500 करोड़ से भी ज्यादा का निवेश किया गया है।

अभनपुर से रायपुर के बीच टिकट का किराया सिर्फ 10 रुपये है। यह ट्रेन इस दूरी को 1 घंटे 10 मिनट में 3 स्टेशन पर रुकते हुए पूरी करती है। ट्रेन अभनपुर से रवाना होकर केंद्री, नया रायपुर सीबीडी, मंदिर हसौद होते हुए रायपुर पहुंचती है। फिर इसी रूट से वापस जाती है।

रायपुर से अभनपुर के बीच हर रोज 5 से 10 हजार लोग यात्रा करते हैं। इसमें कामगार मजदूर, व्यापारी, सरकारी काम को लेकर, थोक बाजार, अस्पताल आने वालों की बड़ी तादाद है। ये लोग बस या अपने दो पहिया, चार पहिया वाहनों से आते-जाते हैं। अब इस आबादी को ट्रेन की सुविधा मिली है। यह ट्रेन नवा रायपुर में भी रेल कनेक्टिविटी के लिए अहम रोल रखती है।

Share This Article