EPFO का कमाल: हर महीने 7200 कटता है PF तो ऐसे मिलेगा 1.11 करोड़

मुंबई : पीएफ योजनाओं के तहत कर्मचारी हर महीने अपनी आय की एक छोटी राशि का योगदान करते हैं और कुल राशि रिटायरमेंट के बाद निकालते हैं. हालांकि आप इसे पेंशन के रूप में भी ले सकते हैं. अगर आप लगातार 30 साल से नौकरी कर रहे हैं तो क्या आप जानते हैं आपके पीएफ खाते में कितने रुपए हो गए हैं.

प्रोविडेंट फंड योजनाएं सैलरी कर्मचारियों के लिए रिटायरमेंट कॉर्पस पैदा करने और रेगुलर निवेश करने का मौका देता है. इस निवेश के साथ कर्मचारी रिटायरमेंट के बाद पूरी राशि से निकाल सकते हैं. इसका उद्देश्य कर्मचारियों की रिटायरमेंट के बाद आर्थिक मदद करना है. पीएफ योजनाओं के तहत कर्मचारी हर महीने अपनी आय की एक छोटी राशि का योगदान करते हैं और कुल राशि रिटायरमेंट के बाद निकालते हैं. हालांकि आप इसे पेंशन के रूप में भी ले सकते हैं.

30 साल में करोड़पति
अगर आप लगातार 30 साल से नौकरी कर रहे हैं तो क्या आप जानते हैं आपके पीएफ खाते में कितने रुपए हो गए हैं. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से यही बताने जा रहे हैं कि आप लगातार 30 साल से अगर नौकरी कर रहे हैं और हर महीने आपके पीएफ में 7200 रुपए जा रहे हैं तो आप 30 साल में करोड़पति बन सकते हैं.

अगर आप पीएफ में हर महीने 7200 रुपए का निवेश करते हैं और उसपर 8.25 प्रतिशत का ब्याज लगता है तो 30 साल के अंदर आपके पास 1,10,93,466.28 रुपए ह जाएंगे. इतना ही नहीं पीएफ जमा करने के साथ-साथ आपको कई सेवा भी मिलती है.

पेंशन का फायदा
पीएफ का पैसा दो हिस्सों में जमा होता है- EPF यानी इंप्लॉई प्रॉविडेंट फंड और EPS यानी इंप्लॉई पेंशन स्कीम. आपकी सैलरी से जो 12 फीसदी कटता है, 12 फीसदी कंपनी देती है. कंपनी के कॉन्ट्रीब्यूशन से पेंशन कॉर्पस तैयार होता है. हालांकि पेंशन की पात्रता 58 की उम्र के बाद ही होती है और इसके लिए कम से कम आपकी 10 साल की नौकरी होनी चाहिए. मिनिमम पेंशन अमाउंट 1 हजार रुपए होती है.

नॉमिनेशन का फायदा
पिछले कुछ समय में EPFO ने इस सुविधा के लिए बार -बार सब्सक्राइबर्स को नॉमिनेशन कराने को कहा है. आप अपने EPF अकाउंट में किसी को भी नॉमिनी बना सकते हैं. वहीं जिसका पीएफ अकाउंट है अगर उसकी मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को पीएफ का पैसा मिल जाता है.

VPF में भी निवेश
कर्मचारी EPF के अलावा, VPF यानी Voluntary Provident Fund में भी निवेश कर सकते हैं. आप अपनी बेसिक सैलरी पर एक्स्ट्रा कॉन्ट्रिब्यूशन VPF में भी डाल सकते हैं.