कोरबा,06 मार्च (वेदांत समाचार)। ऊर्जा महिला समिति ने श्रद्धा महिला मंडल के मार्गदर्शन में अपना घर, सेवा आश्रम, कोरबा में एक समाज सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आश्रम में मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चे निवास करते हैं और यहाँ वे देखभाल और सहायता प्राप्त करते हैं।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत आश्रम में रह रहे 30 दिव्यांग बच्चों को वयस्क डायपर, बिस्कुट, साबुन एवं खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए गए। उर्जा महिला समिति की सदस्यों ने इन सामग्रियों को स्वयं वितरित किया और वहाँ के बच्चों से आत्मीयता से बातचीत की।
बच्चों की मुस्कान और उनके हर्षित चेहरे इस सेवा कार्य की सच्ची सफलता का प्रतीक बने। ऊर्जा महिला समिति के सदस्यों ने आश्रम के प्रबंधकों से चर्चा की और भविष्य में भी उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर श्रीमती अनीता राय, अनुराधा सिंह, सुनीता कुमारी, कहकशा परवीन, सतिंदर कौर, मंजू सिंह, बिंदू धैर्य के साथ अन्य सदस्य उपस्थित रहीं। श्रीमती शर्मिला सिंह अध्यक्षा, ऊर्जा महिला समिति ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।