दंतेवाड़ा मुठभेड़ : सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी


दंतेवाड़ा और बीजापुर के सरहदी क्षेत्र में माओवादी विरोधी अभियान पर निकली सुरक्षा बल की टीम के साथ माओवादियों की मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ आज सुबह 09 बजे से जारी है।


मुठभेड़ स्थल से अब तक एक INSAS रायफल हथियार सहित एक महिला नक्सली का शव और गोला-बारूद के साथ अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई हैं। क्षेत्र में मुठभेड़ और सर्चिंग जारी है।


सुरक्षा बलों ने माओवादियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया है। हाल ही में सुकमा और दंतेवाड़ा बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर हो गए थे । दंतेवाड़ा और बीजापुर के सरहदी क्षेत्र में माओवादियों की हलचल बढ़ी हुई है। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। विस्तृत जानकारी पृथक से दी जाएगी।