Vedant Samachar

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढ़ेर, AK-47 बरामद

Vedant Samachar
2 Min Read

जम्मू-कश्मीर ,17 मार्च 2025 : कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सोमवार को भीषण मुठभेड़ हुई। यह घटना जचलदारा के क्रुम्हूरा इलाके में हुई, जहां विशेष सूचना के आधार पर हंदवाड़ा की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने तलाशी अभियान शुरू किया था। अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी और भागने की कोशिश की, जिसके बाद यह तलाशी मुठभेड़ में बदल गई।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इलाके में दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की आशंका है। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। मुठभेड़ स्थल से एक AK-47 राइफल और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। नागरिकों को घरों में रहने और मुठभेड़ क्षेत्र से दूर रहने की हिदायत दी गई है।

फिलहाल ऑपरेशन जारी है और सुरक्षाबल इलाके में सघन तलाशी ले रहे हैं। आतंकी के शव के साथ अन्य सामग्री मिलने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस और सेना आतंकियों की पहचान और उनके इरादों का पता लगाने में जुटी है। क्षेत्र में किसी और आतंकी के छिपे होने की आशंका को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है।

Share This Article