Vedant Samachar

इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ ने दूसरे दिन दर्ज की बढ़त, 3 करोड़ का आंकड़ा पार

Vedant samachar
2 Min Read

Ground Zero Box Office Collection Day 2:  इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ (Ground Zero) ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी बढ़त दर्ज की है. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने दो दिनों में कुल 3.05 करोड़ की कमाई कर ली है. तेजस देवस्कर (Tejas Deoskar) के निर्देशन में बनी इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ग्राउंड जीरो’ ने पहले दिन 1.15 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, दूसरे दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने शुरुआती अनुमानों के अनुसार 1.90 करोड़ का नेट कलेक्शन किया. हालांकि फिल्म ने ग्रोथ दिखाई है, लेकिन यह इमरान की पिछली फिल्मों की तुलना में अब भी काफी कम है. 

इमरान हाशमी की 2023 में आई फिल्म ‘सेल्फी’ (Selfiee), जिसमें अक्षय कुमार भी थे, ने रिलीज के दूसरे दिन 3.8 करोड़ की कमाई की थी. वहीं उनकी फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) ने पहले ही दिन 59.25 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन किया था. 2021 में आई ‘चेहरे’ (Chehre) ने रिलीज के दूसरे दिन मात्र 65 लाख ही कमाए थे.\\’ग्राउंड जीरो’ को फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और रितेश सिधवानी (Riteish Sidhwani) के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट (Excel Entertainment) ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में साई तम्हणकर (Sai Tamhankar) और जोया हुसैन (Zoya Hussain) भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रही हैं. ‘ग्राउंड जीरो’ ने इतिहास रचते हुए श्रीनगर में 38 साल बाद किसी फिल्म का रेड कार्पेट प्रीमियर आयोजित किया था.

Share This Article