Vedant Samachar

CG NEWS:सुकमा में सुशासन त्योहार के तहत रोजगार काउंसलिंग जारी

Vedant Samachar
1 Min Read

सुकमा,04 मई 2025(वेदांत समाचार) । सुशासन तिहार।2025 के अंतर्गत जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र सुकमा को अब तक कुल 159 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिला रोजगार अधिकारी एस. के. भारवे ने जानकारी दी कि प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में एक काउंसलिंग समिति का गठन किया गया है। आवेदकों को सूचना देकर काउंसलिंग प्रक्रिया में बुलाया जा रहा है।

अब तक 60 आवेदक उपस्थित होकर रोजगार और स्वरोजगार संबंधी जानकारी प्राप्त कर चुके हैं, जिनमें से 8 से 10 आवेदकों ने स्वरोजगार में रुचि दिखाई है। भारवे ने आगे बताया कि योग्य आवेदकों को निजी क्षेत्र में आयोजित प्लेसमेंट कैंपों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। आगामी प्लेसमेंट कैंप 05 मई एवं 07 मई 2025 को आयोजित किए जाएंगे।

Share This Article