खैरागढ़, 01 अप्रैल (वेदांत समाचार)। इंदिरा कला संगीत विवि की छात्रा के साथ कथित छेड़छाड़ के मामले में डेढ़ साल बाद प्राध्यापक डॉ. योगेन्द्र चौबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला अगस्त 2023 का है, जब संगीत विवि के नाट्य विभाग में अध्ययनरत एक छात्रा ने संकाय प्रमुख डॉ. योगेन्द्र चौबे पर स्नातक की परीक्षा में बेहतर अंक से उत्तीर्ण करने के नाम पर अश्लील इशारे कर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत विवि प्रबंधन व राष्टीय महिला आयोग को पत्र भेजकर की थी। डेढ़ साल बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले की जांच कर खैरागढ़ पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। महिला आयोग से पत्र मिलते ही हरकत में आई खैरागढ़ पुलिस ने योगेन्द्र को थाने बुलाकर मामले की जांच पूरी कर गिरफ्तार किया। आरोपी को राजनांदगांव स्पेशल कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया है।
छात्रा को अश्लील मैसेज व रील भेजता था
जांच के दौरान सामने आया कि संबंधित छात्रा के नहीं मानने के बाद भी आरोपी प्राध्यापक उसे मोबाइल के माध्यम से अश्लील मैसेज व रील भेजकर मिलने बुलाता था। छात्रा की शिकायत में सामने आया कि रिजल्ट को प्रभावित करने का डर दिखाकर छात्रा को हर तरह से परेशान करने की कोशिश की गई। पहले छात्रा प्राध्यापक की हरकत को नजर अंदाज करती रही लेकिन असहनीय होने पर छात्रा ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी।
महिला आयोग से मिले मामले की जांच के बाद कार्रवाई करते संगीत विवि के प्राध्यापक को छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
-अनिल शर्मा, थाना प्रभारी खैरागढ़