Vedant Samachar

छत्तीसगढ़ में बिजली कर्मचारियों को मिलेगा 55% डीए, सरकार ने बढ़ाया 2% महंगाई भत्ता, आदेश जारी

Vedant samachar
1 Min Read

रायपुर, 30 अप्रैल । छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों, अधिकारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है। अब तक 53% महंगाई भत्ता दिया जा रहा था, जिसे राज्य सरकार ने 2% बढ़ा दिया है इससे अब कंपनी में कार्यरत 18 हजार कर्मचारियों को 55% DA मिलेगा।

नई दरें 1 जनवरी 2025 से प्रभावी मानी जाएंगी। हालांकि, इसका नियमित भुगतान अप्रैल 2025 के वेतन के साथ किया जाएगा। वहीं, जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक की बकाया राशि को तीन समान किश्तों में अप्रैल से जून 2025 के बीच भुगतान किया जाएगा।

पावर कंपनी के वे अधिकारी/कर्मचारी जो अप्रैल 2025 से जून 2025 के बीच सेवानिवृत्त होंगे, उन्हें एरियर्स की पूरी राशि उनके सेवानिवृत्ति माह तक एकमुश्त दे दी जाएगी। इस निर्णय से कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई से राहत मिली है और उनकी मासिक आय में बढ़ोतरी करेगा।

 - Dainik Bhaskar
Share This Article