Vedant Samachar

निर्वाचन आयोग ने आम आदमी पार्टी के साथ की बैठक

Vedant samachar
2 Min Read

निर्वाचन आयोग ने आम आदमी पार्टी के साथ की बैठक

रायपुर, 15 मई। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी ने आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी प्रतिनिधिमंडल से निर्वाचन सदन में मुलाकात की। यह बैठक विभिन्न राष्ट्रीय और राज्यीय राजनीतिक दलों के अध्यक्षों के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित की जा रही श्रृंखलाबद्ध बैठकों का हिस्सा है।

बैठक का उद्देश्य

इन बैठकों का उद्देश्य एक रचनात्मक संवाद की लंबे समय से महसूस की जा रही आवश्यकता को पूरा करना है, जो राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों के अध्यक्षों को सीधे आयोग के साथ अपने सुझाव और चिंताएँ साझा करने का अवसर प्रदान करता है। यह पहल आयोग की उस व्यापक दृष्टि के अनुरूप है, जिसके तहत सभी हितधारकों के साथ मिलकर मौजूदा कानूनी ढांचे के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।

पहले की बैठकें

निर्वाचन आयोग इससे पूर्व बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष कुमारी मायावती, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के महासचिव एम. ए. बेबी, तथा नेशनल पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष कॉनराड संगमा से भी मुलाकात कर चुका है।

कुल बैठकें

अब तक कुल 4,719 सर्वदलीय बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं, जिनमें 40 बैठकें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों (सीईओ) द्वारा, 800 जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) द्वारा और 3,879 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ईआरओ) द्वारा आयोजित की गई हैं, जिनमें विभिन्न राजनीतिक दलों के 28,000 से अधिक प्रतिनिधि सम्मिलित हुए हैं।

Share This Article