Vedant Samachar

कोरबा में ईद की धूम: मुस्लिम समुदाय ने एक दूसरे को दी मुबारकबाद

Vedant Samachar
2 Min Read

कोरबा में ईद की धूम:शांति-भाईचारे की मांगी दुआ

कोरबा,31 मार्च 2025 (वेदांत समाचार): कोरबा में ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बुधवारी स्थित नूरी मस्जिद समेत शहर की सभी मस्जिदों में सुबह से ही रौनक देखी गई। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक साथ विशेष नमाज अदा की। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

बच्चों में त्योहार को लेकर विशेष उत्साह दिखा। नए कपड़े पहनकर वे बड़े-बुजुर्गों के साथ नमाज में शामिल हुए। सभी ने देश में शांति और भाईचारा बनाए रखने की दुआ मांगी। रमजान के दौरान रोजेदारों ने सूर्योदय से पहले सहरी और सूर्यास्त के बाद इफ्तार की। इस पवित्र माह में फितरा और जकात के जरिए गरीबों की मदद की गई। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अपनी कमाई का ढाई प्रतिशत दान किया।

ईद के मौके पर घरों में सेवईयां और शाही भोजन बनाया गया। लोग एक-दूसरे के घर जाकर मुंह मीठा कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों में भी नमाज अदा की गई। मस्जिद कमेटी ने नमाजियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा। नूरी मस्जिद में खास इंतजाम किए गए। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बताया कि ईद उनका सबसे बड़ा त्योहार है।

इस मौके पर कोरबा के सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने भी ईद की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि ईद का त्योहार हमें शांति, भाईचारा और एकता का संदेश देता है। इस त्योहार के माध्यम से हमें अपने मतभेदों को भूलकर एक दूसरे के साथ मिलकर रहने की प्रेरणा मिलती है।

कोरबा के जिलाधिकारी ने भी ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि ईद का त्योहार हमें शांति, सौहार्द और एकता का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ईद के त्योहार को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर रहा है।

Share This Article