नई दिल्ली ,31 मार्च 2025। देशभर में आज ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही लोग नए कपड़ों में सजे-धजे ईदगाह और मस्जिदों में पहुंचे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही, ताकि त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो।
दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में नॉर्थ जिले की पुलिस ड्रोन के जरिए नजर रख रही है। ईदगाह और मस्जिदों के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। नमाज के बाद लोग खुशी-खुशी एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर सभी दलों के प्रमुख नेताओं ने देशवासियों को ईद को प्रेम और भाईचारे का प्रतीक बताया और अपील की कि लोग मिल-जुलकर इसका जश्न मनाएं।
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के मौलाना खालिद राशिद फिरंगी ने भी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा, आज पूरा देश ईद-उल-फितर मना रहा है। मैं सभी को दिल से बधाई देता हूं। सुबह से लोग ईदगाह की ओर जा रहे हैं। मेरी गुजारिश है कि लखनऊ के इस्लामिक सेंटर की ईद एडवाइजरी का पालन करें। नमाज से पहले गरीबों में फितरा बांट दें, ताकि वे भी खुशियों में शामिल हों।
उन्होंने आगे कहा, ईद का दिन रोजेदारों के लिए अल्लाह का इनाम है। अपनी और परिवार की दुआ के साथ देश की तरक्की और हिफाजत के लिए भी दुआ करें। उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद में सुबह 9:30 बजे नमाज हुई। यह मस्जिद पहले विवादों में रही है, इसलिए पुलिस और प्रशासन अलर्ट था। भारी पुलिस बल तैनात किया गया। नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खुर्जा में ईदगाह पर नमाज के लिए भारी भीड़ जुटी। एडीएम, एसपी देहात और पीएसी के साथ पुलिस तैनात रही। ड्रोन से निगरानी हुई। प्रशासन ने शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की।