शिक्षा महोत्सव 2025: छत्तीसगढ़ में शिक्षा और सामाजिक कार्य के लिए सम्मान समारोह आयोजित

कोरबा,13 मार्च 2025(वेदांत समाचार)। भारती विश्विद्यालय पुलगांव दुर्ग में शिकसा कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ का वार्षिक सम्मेलन शिक्षा महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा, अध्यक्षता गजेन्द्र यादव विधायक दुर्ग शहर, अति वरिष्ट अतिथि ललित चंद्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण, अलका बाघमार महापौर नगर निगम दुर्ग और जागेश्वरी मेश्राम छत्तीसगढ़ी फिल्म की अभिनेत्री ने शिरकत की।

इस अवसर पर रायपुर में स्वराद्य संगीत कला निकेतन रायपुर छत्तीसगढ़ की संचालक श्रीमती अनामिका चक्रवर्ती (सुनीति) को “मैं शिक्षक हूँ” में कृति के लिए शिक्षा एवं सामाजिक कार्य हेतु अतिथियों के करकमलों से “शिक्षा दूत” सम्मान से सम्मानित किया गया।