सही मात्रा में खाएं अंजीर

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक अंजीर आपकी सेहत के लिए वरदान साबित हो सकती है। अंजीर को सही मात्रा में और सही तरीके से कंज्यूम करके आपको सेहत से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ड्राई फ्रूट में विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, मैंगनीज, सोडियम, पोटैशियम और फाइबर की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है।

कितनी अंजीर खाएं?

बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आप एक दिन में दो से चार अंजीर को अपने डाइट प्लान का हिस्सा बना सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक अंजीर को भिगोकर खाना आपकी सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। हर रोज सुबह-सुबह खाली पेट भीगी हुई दो अंजीर खाना शुरू कर दें और महज एक ही महीने के अंदर खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देखें।

सेहत के लिए वरदान

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अंजीर का सेवन किया जा सकता है। अंजीर में मौजूद तत्व आपकी बोन हेल्थ के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भी अंजीर को डाइट प्लान का हिस्सा बनाया जा सकता है। आपको बता दें कि अंजीर तनाव को कम करने में भी कारगर साबित हो सकती है। अंजीर आपकी सेहत के साथ-साथ आपकी त्वचा के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है।

ज्यादा खाना नुकसानदायक

जरूरत से ज्यादा अंजीर का सेवन करने की वजह से आपका ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है। जो लोग अक्सर ज्यादा अंजीर खाते हैं, वो मोटापे का शिकार भी बन सकते हैं। इसके अलावा अंजीर का ज्यादा सेवन करना आपके दांतों की सेहत पर भी भारी पड़ सकता है। डायबिटीज पेशेंट्स को डॉक्टर की सलाह लिए बिना अंजीर को डाइट प्लान में शामिल नहीं करना चाहिए।